Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamirpur News: 'बिके हुए विधायक कभी भी नहीं जीतेंगे चुनाव, इमानदार लोग चुनकर...'; CM सुक्खू का BJP पर निशाना

    Updated: Mon, 06 May 2024 07:46 PM (IST)

    Hamirpur News हमीरपुर में सीएम सुक्‍खू भाजपा पर जमकर बरसे। उन्‍होंने कहा कि बिके हुए विधायक कभी भी चुनाव नहीं जीत सकते। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि चार जून के लिए जयराम ठाकुर ने नए पैंट कोट सिलाए हुए है जो कि 29 फरवरी को सिलाई हुई थी ऐसे ही रह जाएगी क्योंकि किसी भी तरह से चार जून को प्रदेश में सरकार गिरने वाली नहीं है।

    Hero Image
    CM सुक्खू ने BJP पर साधा निशाना

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयानों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि अगर डायरेक्टर ठीक नहीं होगा, एक्टर ठीक हो और स्क्रिप्ट ठीक न हो तो वह फिल्म हिट नहीं होती है।

    मुख्‍यमंत्री ने कहा कि डायरेक्टर अच्छा होगा तो फिल्म हिट होगी अगर डायरेक्टर फ्लॉप होगा और लोकेशन का चयन सही नहीं होगा तो डायलॉग ठीक नहीं होंगे तो वह फिल्म चलती नहीं है फिल्म फ्लॉप होती है और उसका दोष डायरेक्टर को ही जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयराम ठाकुर पर जमकर बरसे सुक्‍खू

    मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि चार जून के लिए जयराम ठाकुर ने नए पैंट कोट सिलाए हुए है जो कि 29 फरवरी को सिलाई हुई थी ऐसे ही रह जाएगी क्योंकि किसी भी तरह से चार जून को प्रदेश में सरकार गिरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर बिके हुए विधायक जीत भी जाते है तो भी बहुमत कांग्रेस के पास ही रहेगा और किसी लहजे से जयराम ठाकुर गणना कर रहे है यह समझ से परे है।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: 'कौरवों की तरह टूटेगा दोनों शहजादों का अहंकार...', राहुल गांधी और विक्रमादित्‍य पर कंगना का हमला

    मुख्‍यमंत्री ने बागी विधायकों पर भी कसा तंज

    सुक्‍खू ने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार बनने की बात क्यों कर रहे है। उन्होंने कहा कि बिके हुए विधायक कभी भी चुनाव नहीं जीतेंगे और इमानदार लोग चुनकर विधानसभा जाएंगे। सुक्खू ने कहा कि भाजपा से छिटक रहे कार्यकर्ताओं को सपने दिखाकर अपना काम निकालने का काम जयराम ठाकुर करने में लगे हुए है।

    जनता के आर्शीवाद से जीतेगी कांग्रेस: सीएम सुक्‍खू

    सीएम ने कहा कि कर्मचारियों का एनपीएस नौ हजार करोड़ रूपये केंद्र सरकार के पास पड़ा है उसको रूकवाने का काम भाजपा के नेता कर रहे है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि लोकसभा की चारों सीटों के साथ छह उपचुनाव भी कांग्रेस जीतेगी और कांग्रेस पार्टी के पास धन बल नहीं है बल्कि जनता के आर्शीवाद से ही कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में नेता नहीं अपितु जनता ही चुनाव लड़ रही है।

    यह भी पढ़ें: Una News: 'चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने मानी हार, आपदा में भी किया भाई-भतीजावाद'; सुक्‍खू सरकार पर जमकर बरसे अनुराग