Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamirpur: 'विकसित भारत के नींव को मजबूत करने वाला बजट, युवा महिला गरीब और किसान को करेगा सुदृढ़'; पूर्व CM धूमल ने दी प्रतिक्रिया

    Updated: Thu, 01 Feb 2024 08:38 PM (IST)

    Hamirpur News हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने आज पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का अंतिम बजट विशेषता लिए हुए है। यह बजट युवा गरीब महिला एवं किसान को सुदृढ़ करने वाला बजट है क्योंकि मोदी सरकार ने इन चारों को विकसित भारत का स्तंभ माना है।

    Hero Image
    बजट पर पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दी प्रतिक्रिया (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता , हमीरपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वीरवार को मोदी सरकार का अंतरिम बजट प्रस्तुत किया। इस साल क्योंकि लोकसभा चुनाव होने हैं इसलिए केंद्र सरकार का यह बजट अंतरिम बजट है। 2024 के आम चुनाव के पश्चात केंद्र सरकार अपने विकसित भारत के संकल्प पर आगे बढ़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट (Budget 2024) पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का अंतिम बजट विशेषता लिए हुए है। यह बजट युवा गरीब महिला एवं किसान को सुदृढ़ करने वाला बजट है क्योंकि मोदी सरकार ने इन चारों को विकसित भारत का स्तंभ माना है।

    भारत की नींव मजबूत करने वाला बजट- पूर्व मुख्‍यमंत्री

    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट विकसित भारत की नींव को मजबूत करने वाला बजट है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तुत बजट में मोदी सरकार द्वारा जय जवान जय किसान जय विज्ञान के साथ जय अनुसंधान का नारा जोड़ते हुए युवा भारत की आकांक्षाओं का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है और अनुसंधान एवं नव रचना के लिए एक लाख करोड रुपए के फंड का प्रावधान करने की घोषणा की गई है।

    रोजगार के अवसर उपलब्‍ध करवाने में मददगार होगा साबित

    नए स्टार्टअप्स को मिलने वाली टैक्स छूट को आगे बढ़ाया गया है जो बहुत बढ़िया कदम है। यह बजट भारतवर्ष के लिए 21वीं सदी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ युवाओं के लिए अनगिनत रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने में मददगार साबित होगा।

    यह भी पढ़ें: Budget 2024: हिमाचल में पर्यटन विकास के लिए सहायक बनेगा अंतरिम बजट, रेल विस्‍तार के लिए भी होगी वृद्धि

    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में 40000 सामान्य बोगियों को वंदे भारत ट्रेन के तय मापदंडों के अनुरूप विकसित कर अन्य सामान्य ट्रेनों के साथ जोड़कर आम जनमानस को बढ़िया सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है। देशभर के के रेलवे रूटों पर यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा।

    जरूरतमंदों को दिए जाएंगे मकान

    प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 करोड़ और मकान बनाकर जरूरतमंदों को दिए जाएंगे। महिलाओं के लिए 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य इस बजट में निर्धारित कर दिया गया है। आयुष्मान भारत योजना में अब आंगनवाड़ी वर्कर आंगनवाड़ी हेल्पर और आशा वर्कर को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में गरीब और मध्यम वर्ग को सुदृढ़ करने की दृष्टिगत कई कदम उठाए गए हैं। रूफ टॉप सोलर अभियान के अंतर्गत देश के एक करोड़ परिवारों को सोलर रूफटॉप के माध्यम से मुफ्त में बिजली प्राप्त होगी ऐसा प्रावधान इस बजट में किया गया है। इतना ही नहीं यह परिवार सरकार को अतिरिक्त बिजली बेचकर वार्षिक 15 से 20 हजार भी कमा पाएंगे।

    इनकम टैक्‍स रिडक्‍शन योजना की हुई घोषणा

    इनकम टैक्स रिडक्शन योजना की घोषणा इस बजट में की गई है जिससे करोड़ मध्यम वर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा। किसानों के लिए भी इस बजट में बड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। नैनो डीएपी का उपयोग बढ़े प्रधानमंत्री मत्स्य योजना का विस्तार करने की बात आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान इन सब से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा।

    यह भी पढ़ें: Budget 2024: 'हिमाचल को केंद्र सरकार ने एक बार फिर किया निराश', बजट को लेकर नाखुश दिखे सीएम सुखविंदर सुक्खू

    केंद्र सरकार के आम बजट को सराहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बजट विकसित भारत की नींव को मजबूत करेगा और 2024 के आम चुनावों के बाद प्रधानमंत्री मोदी 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के संकल्प और स्वप्न की राह पर तीव्रता से आगे बढ़ेंगे।