Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंबर ठाकुर के बड़े भाई विजय आप में शामिल होने के लिए तैयार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 11:31 PM (IST)

    पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बड़े भाई अधिवक्ता विजय ठाकुर आप में शामिल हो सकते हैं।

    Hero Image
    बंबर ठाकुर के बड़े भाई विजय आप में शामिल होने के लिए तैयार

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर : पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बड़े भाई अधिवक्ता विजय ठाकुर और भूमि अधिग्रहण मंच के प्रदेश अध्यक्ष बीआर कौंडल ने शनिवार को सर्किट हाउस हमीरपुर में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश सहप्रभारी कर्मजीत संधु से करीब दो घंटे तक मंत्रणा की। विजय ठाकुर आप में शामिल होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने व बीआर कौंडल ने कर्मजीत संधु को दिल की बात बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मजीत संधु हमीरपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह आप को मजबूत बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। मंडी जिले के निवासी बीआर कौंडल प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं और बल्ह विधानसभा क्षेत्र से आप से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। उन्होंने कर्मजीत संधु को हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के 20 मुद्दों का चार्ट भी दिया है। उन्होंने कहा कि इसी चार्ट के आधार पर विधानसभा चुनाव का घोषणापत्र भी जारी करें। संधु ने दोनों नेताओं की बात को सुनकर संगठन की मजबूती के लिए पूरी तैयारी से चुनाव लड़ने का आश्वासन दिया है। वहीं, कर्मजीत से शनिवार को सर्किट हाउस में दिनभर कई नेताओं व कार्यकर्ताओं के मिलने का तांता लगा रहा। विधानसभा चुनाव में आम आदमी होगा आप का चेहरा : संधु

    कर्मजीत संधु ने सर्किट हाउस हमीरपुर में पत्रकारों से कहा कि विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश का आम आदमी ही आप का चेहरा होगा। महिलाओं व युवाओं को टिकट में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि आप हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़कर पूर्ण बहुमत हासिल करेगी।

    उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के विधायक और पूर्व विधायक उनके संपर्क में हैं। ईमानदार चेहरों को ही आप चुनाव मैदान में उतारेगी। चुनाव घोषणापत्र को जनता के सामने जल्द रखेंगे और आम आदमी की हर समस्या का निपटारा होगा। इस दौरान आप के प्रदेश संयोजक अनूप केसरी भी मौजूद रहे।