Himachal News: बिलासपुर में खाद्य आपूर्ति विभाग ने कब्जे में ली 604 किलो सब्जी व फल, वसूला 24 हजार जुर्माना
बिलासपुर में खाद्य आपूर्ति विभाग ने गुणवत्ता मानकों का उल्लंघन करने पर 604 किलो सब्जी जब्त की। विभाग ने 13 दुकानदारों पर 24310 रुपये का जुर्माना लगाया। शहर की 17 दुकानों के निरीक्षण में खराब फल और सब्जी बेचने के मामले सामने आए। दुकानदारों को रेट लिस्ट लगाने की चेतावनी दी गई है। यह कार्रवाई मानसून के अंतिम चरण में लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए की गई।
संवाद सहयोगी, बिलासपुर। बिलासपुर जिला में खाद्य आपूर्ति विभाग ने धरातल पर कार्रवाई करते हुए गुणवत्ता पर पूरी न उतरने पर 604 किलो सब्जी को कब्जे में लिया है। साथ ही कार्रवाई करते हुए 13 लोगों के चालान कर 24310 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है। वीरवार को टीम ने करीब बिलासपुर शहर की 17 दुकानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान कई दुकानदारों ने बेचने के लिए खराब फल व सब्जी बेचने पर उसे अपने कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही कई दुकानदारों ने अपनी दुकान में रेट लिस्ट भी नहीं लगा रखी थी। ऐसे में विभाग ने चेतावनी देते हुए शीघ्र ही रेट लिस्ट लगाने की बात कही है। इस मौके पर एफएसओ पंकज, निरीक्षक विनोद व कंवलप्रीत व अमित ने यह कार्रवाई की है।
बता दें कि बिलासपुर शहर में विभागीय अधिकारियों को कुछ समय से यह शिकायत मिल रही थी कि शहर में दुकानदार सही गुणवत्ता में फल व सब्जी नहीं बेच रहे हैं जबकि दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगाई जा रही है। इस पर विभाग ने वीरवार को यह कार्रवाई की।
कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। बिलासपुर शहर में विभाग ने लंबे समय के बाद यह कार्रवाई की है। अधिकारियों की मानें तो मानसून के मौसम में दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा था। ऐसे में दुकानदारों ने विभागीय अधिकारियों से राहत देने की मांग की थी, लेकिन अब मानसून अपने अंतिम चरण में है।
ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो इसलिए विभागीय टीम धरातल पर उतर आई है। खाद्य आपूर्ति विभाग बिलासपुर के जिला नियंत्रक ब्रिजेंद्र पठानिया ने बताया कि बिलासपुर शहर में वीरवार को 17 दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें 13 लोगों के चालान किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।