अच्छी खबर! आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद के लिए आवेदन की डेट बढ़ी, अब 26 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
भोरंज में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत सधरियाण पंचायत के मिनी आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर तक बढ़ाई गई है। पहले यह तिथि 9 सितंबर थी लेकिन कम आवेदन के चलते इसे बदला गया। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए और 12वीं पास होना अनिवार्य है।

संवाद सहयोगी, भोरंज। बाल विकास परियोजना भोरंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत सधरियाण के मिनी आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 26 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
पहले इस पद के लिए 9 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे और 11 सितंबर को साक्षात्कार होना था, लेकिन तीन से कम आवेदन मिलने के कारण प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) रवि दत्त ने बताया कि पात्र महिलाएं 26 सितंबर शाम 5 बजे तक सादे कागज पर सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित सीडीपीओ कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं।
पहले आवेदन कर चुकी महिलाओं को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसका नाम संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना अनिवार्य है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित की गई है।
आवेदिका का वार्षिक पारिवारिक आय प्रमाण पत्र भी मान्य प्राधिकारी से प्रमाणित होना चाहिए।चयन प्रक्रिया 25 अंकों के आधार पर होगी, जिसमें शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, सामाजिक श्रेणी और साक्षात्कार अंक शामिल रहेंगे। सभी आवेदकों को दस्तावेज़ सत्यापन और साक्षात्कार के लिए 27 सितंबर को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय भोरंज में मूल प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होना हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।