वालीबाल में बदेड़ा की टीम विजेता
नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से जय भीम युवा मंडल समिति बटराण ने ब्लाकस्तरीय वालीबाल सहित अन्य प्रतियोगिताएं करवाई।
संवाद सहयोगी, नादौन : नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से जय भीम युवा मंडल समिति बटराण ने खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता करवाई। इस दौरान वालीबाल, बैडमिंटन, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ और रस्साकशी प्रतिस्पर्धाएं करवाई गईं। वालीबाल प्रतियोगिता में नादौन ब्लाक की करीब आठ टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें बदेड़ा पंचायत की टीम विजेता रही और बटराण की टीम उपविजेता रही। बैडमिटन सिगल में जलाड़ी के हर्ष विजेता और आशीष उपविजेता रहे।
बैडमिटन डबल में हर्ष व आशीष विजेता रहे और बटराण से रफान व अभिषेक उपविजेता रहे। रस्साकशी में छह टीमों ने भाग लिया। इसमें करण सिंह की टीम विजेता रही और राजीव कुमार की टीम उपविजेता रही। 200 मीटर दौड़ में साहिल ठाकुर ने स्वर्ण, साहिल ने रजत व नीरज धीमान ने कांस्य पदक जीते। 400 मीटर दौड़ में विकास ठाकुर ने स्वर्ण, कपिल ने रजत व निशांत कुमार ने कांस्य पदक जीता।
खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नादौन ब्लाक के जिला परिषद सदस्य संजय चौधरी ने प्रतियोगिता करवाने के लिए नेहरू युवा केंद्र का धन्यवाद किया और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में अधिक रुचि लेनी चाहिए, क्योंकि आजकल समाज का अधिकतर युवा नशे की चपेट में आ रहा है। उन्होंने सभी को नशे के खिलाफ जागरूक किया। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा प्रमाणपत्र बांटे। प्रतियोगिता का शुभारंभ बटराण पंचायत के प्रधान राजीव पटियाल ने किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।