Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल 24 घंटे होंगे बाबा बालकनाथ के दर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 29 Dec 2021 07:14 PM (IST)

    विकास गौतम बड़सर बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध न्यास प्रशासन की ओर से नववर्ष मेले के संबंध में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

    Hero Image
    कल 24 घंटे होंगे बाबा बालकनाथ के दर्शन

    विकास गौतम, बड़सर

    बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध न्यास प्रशासन की ओर से नववर्ष मेले के संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बुधवार को मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान नववर्ष के मेले के संबंध में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अहम निर्णय लिए गए। न्यास प्रशासन की बैठक में लंगर व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर 31 दिसंबर को बाबा जी के दर्शन के लिए 24 घंटे मंदिर खुला रखने का निर्णय लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा मंदिर परिसर को पांच सेक्टर में बांटा गया। इन सेक्टर की देखरेख के लिए दो सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा छह लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की एक कंपनी तथा 60 होमगार्ड तैनात किए हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं के खानपान के लिए 24 घंटे लंगर खुला रखने का प्रविधान है।

    -------------------

    अपर बाजार तक नहीं जा सकेंगे वाहन

    न्यास प्रशासन ने निर्णय लिया कि लोअर बाजार से अपर बाजार तक निजी वाहनों की आवाजाही पूर्णता बंद रहेगी। अपर बाजार तक वही वाहन जा सकेंगे जिन्हें मंदिर अधिकारी अनुमति देंगे। श्रद्धालुओं को अपर बाजार तक ले जाने के लिए न्यास प्रशासन ने दो टैक्सी लगाई हैं। बस स्टैंड से अपर बाजार तक जो भी श्रद्धालु पैदल चलने में असमर्थ होगा उनके लिए फ्री टैक्सी सुविधा देने का भी प्रविधान है।

    --------------

    कोविड-19 नियमों का करना होगा पालन

    न्यास प्रशासन द्वारा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि मंदिर आते समय सरकार द्वारा तय की गई कोविड-19 का पालना करें। इसके अलावा न्यास प्रशासन ने श्रद्धालुओं द्वारा खुले में लगाए जाने वाले लंगर पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। न्यास प्रशासन इस बार मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का जागरण व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन पर रोक है।

    ---------------

    श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने का प्रयास : अधिकारी

    इस संदर्भ में मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर शशिपाल का कहना है कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं डीएसपी बड़सर शेर सिंह का कहना है कि मंदिर परिसर में पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखेंगे। इस संदर्भ में कार्यकारी मंदिर अधिकारी सुभाष ठाकुर का कहना है श्रद्धालुओं को नववर्ष की पूर्व संध्या पर बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं से आग्रह है कि कोविड-19 का पालन करें।