Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा बालकनाथ मंदिर का प्रसाद खाने के लिए खतरनाक! रोट का सैंपल फेल होने के बाद ट्रस्ट की दुकान बंद

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 20 Nov 2024 03:24 PM (IST)

    Baba Balaknath Temple Prasad बाबा बालक नाथ मंदिर में बेचे जा रहे प्रसाद के सैंपल खाने के लिए अनुपयुक्त पाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंदिर ट्रस्ट (Temple Trust) की कैंटीन को सील कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने मंदिर से प्रसाद के नमूनों के परीक्षण के परिणामों का ब्यौरा मांगा है।

    Hero Image
    Baba Balaknath Temple: बाबा बालकनाथ मंदिर के प्रसाद के सैंपल फेल (जागरण फोटो)

    पीटीआई, हमीरपुर। बाबा बालक नाथ मंदिर में बेचे जा रहे 'प्रसाद' के नमूने खाने के लिए अनुपयुक्त पाए जाने के एक दिन बाद मैनेजमेंट ने बुधवार को कैंटीन को बंद कर दिया और कहा कि इसकी सेवाएं आउटसोर्स की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसर के उप-मंडल मजिस्ट्रेट व बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट, दियोटसिद्ध के अध्यक्ष राजेंद्र गौतम ने कहा कि ट्रस्ट की एक कैंटीन की सेवाएं पहले ही आउटसोर्स की जा चुकी हैं।

    दूसरी कैंटीन की सेवाओं को आउटसोर्स करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन को बंद कर दिया गया है और सेवाओं को आउटसोर्स करने के लिए निविदा प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।

    रोटों को हुई थी लैब द्वारा जांच

    खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो महीने पहले बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट की दुकान पर प्रसाद के रूप में बेचे जा रहे रोटों के नमूने जांच के लिए सोलन जिले के कंडाघाट स्थित कंपोजिट टेस्टिंग लैबोरेटरी में भेजे थे। नमूने खाने लायक नहीं पाए गए। निजी दुकान से लिए गए रोटों के नमूने भी जांच में फेल हो गए।

    अधिकारियों के अनुसार गेहूं, चीनी और घी से बने रोट भारी मात्रा में तैयार किए जाते हैं और कई दिनों में बेचे जाते हैं। इसलिए वे बासी हो जाते हैं। प्रसाद बेचने वाली मुख्य कैंटीन मंदिर ट्रस्ट द्वारा शुरू से ही चलाई जा रही थी और उसका अच्छा कारोबार चल रहा था। हर साल करीब 50-75 लाख लोग बाबा बालक नाथ मंदिर में रोट, मिठाई और अन्य चीजें चढ़ाते हैं।

    सीएम सुक्खू ने मांगा टेस्ट का ब्यौरा

    हमीरपुर के डिप्टी कमिश्नर अमरजीत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग रोट और प्रसाद बेचने वालों के लिए खाद्य सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए शिविर लगाएगा।

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंदिर से प्रसाद के नमूनों के परीक्षण के परिणामों का ब्यौरा मांगा है और हमीरपुर जिला अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण रोटियां उपलब्ध कराई जाएं।

    बता दें कि बीते मंगलवार  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट की दुकान पर 'प्रसाद' के रूप में बेचे जाने वाले 'रोट' के नमूने खाने लायक नहीं पाए गए हैं।

    हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु हमीरपुर के इस प्राचीन और प्रसिद्ध धार्मिक मंदिर में आते हैं। वे बाबाजी को अपनी श्रद्धा अर्पित करते हैं और बाबा बालक नाथ को रोट, मिठाई और अन्य सामान चढ़ाते हैं।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के प्रसिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में चढ़ने वाले 'रोट' प्रसाद के सैंपल फेल, श्रद्धालुओं की सेहत के साथ खिलवाड़