Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'केंद्र कर रहा मदद लेकिन राज्य सरकार गायब', हिमाचल में आपदा के बीच अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर बड़ा आरोप

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 05:34 PM (IST)

    सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल में प्राकृतिक आपदा पर दुख जताते हुए प्रदेश सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मदद कर रही है लेकिन राज्य सरकार गायब है। ठाकुर कल धर्मपुर में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उन्होंने लोगों से सरकारी निर्देशों का पालन करने और सुरक्षित रहने की अपील की और प्रधानमंत्री द्वारा दी गई आर्थिक मदद का भी ज़िक्र किया।

    Hero Image
    अनुराग ठाकुर ने हिमाचल में प्राकृतिक आपदा पर प्रदेश सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान पर दुख प्रकट करते हुए आपदा पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी तो हिमाचल के लिए आपदा की इस घड़ी में बहुत कुछ कर रहे हैं, मगर हिमाचल की कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता से जनता में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर प्रदेश सरकार है कहां है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग ठाकुर कल सुबह 7 बजे धर्मपुर में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हालात विकट हैं। भारी बारिश ने जमकर तांडव मचा रही है और मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर में बस स्टैंड के डूबने, बसें और कई वाहन के बह जाने की खबर है।

    बीते कल से कुछ इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त होने की सूचना से मन व्यथित है। मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर में भारी बारिश से हुए जान-माल व आधारभूत ढांचे का हुआ नुकसान कष्टदायी है। मेरी संवेदनाएं आपदा पीड़ितों के साथ हैं और केंद्र सरकार पूरी तरह हालातों पर नजर बनाए हुए है।

    लोगों से किया सरकारी निर्देशों का पालन करने का अनुरोध

    मेरा निवेदन है कि आपदा संबंधी सरकारी निर्देशों का पालन करें और अपना बहुत ध्यान रखें। धर्मपुर में रजत ठाकुर जनता के बीच हैं आपदा प्रभावितों की सहायता के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। मैं भी कल सुबह 7 बजे धर्मपुर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों के साथ होऊँगा।

    हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल भ्रमण कर पीड़ितों का हाल भी जाना और देवभूमि के ज़ख्मों पर मरहम स्वरूप 1500 करोड़ की वित्तीय सहायता भी दी। भारतीय जनता पार्टी की कई राज्य सरकारें आपदाग्रस्त हिमाचल की मदद के लिए बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका निभा रही हैं।

    मोदी तो आपदा की इस घड़ी में बहुत कुछ कर रहे हैं। हिमाचल के मगर हिमाचल की कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता से जनता में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर प्रदेश सरकार कहां है ।