Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबड्डी में अमलैहड़ बना विजेता

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 05:19 PM (IST)

    जो भारत खेलों में कभी मेडल के लिए तरसता था वही आज करीब 24 गोल्

    Hero Image
    कबड्डी में अमलैहड़ बना विजेता

    संवाद सहयोगी, सुजानपुर : जो भारत खेलों में कभी मेडल के लिए तरसता था वही आज करीब 24 गोल्ड मेडल ला रहा है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मंगलवार को खंडस्तरीय अंडर-19 छात्राओं की खेल प्रतियोगिता, जिसका आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा में हुआ, के समापन पर कही। तीन दिन तक प्रतियोगिता में दो ब्लाक नादौन व टौणी देवी के 24 स्कूलों के 258 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान कबड्डी में अमलैहड़ विजेता तथा जंदड़ू उपविजेता, वालीबाल में धनेटा विजेता व नादौन उपविजेता, बैडमिटन में नादौन विजेता तथा जलाड़ी उपविजेता बना। मुख्यातिथि ने विजेता टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम कुमार धूमल का खेल आयोजकों के साथ स्कूल प्रधानाचार्य मंजू ठाकुर व स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया। मुख्यातिथि ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों में भाग लेना खेलों को जीतने से कम नहीं है। हार तो उनकी होती है जो खेलों में भाग ही नहीं लेते। हमीरपुर जिले का विकास ठाकुर कामनवेल्थ गेम्स में तीसरी बार रजत पदक लेकर आया है। आपको तय करना है कि नशा चुनना है या खेलों में भाग लेना है। धूमल ने कहा नशे को बढ़ावा देने वालों को विधानसभा क्षेत्र से बाहर करना है। फैसला आपके हाथ है नशा चुनना है या खेलों के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है। मुख्यातिथि ने सफल आयोजन पर 10 हजार रुपये स्कूल को प्रदान किए।

    प्रधानाचार्य ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए एडीपीओ सुनील कपिल, टूर्नामेंट समन्वयक राकेश शर्मा, सह समन्वयक प्रदीप ठाकुर, डीपीई सुमित ठाकुर तथा पीईटी कमलेश कुमार का धन्यवाद किया। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ में संतोष राणा, आशा देवी, शिल्पा अग्निहोत्री, राजेंद्र ठाकुर, सपना शर्मा, राजेश कुमार, कमलेश कुमार, विनोद कुमार, रंजना ठाकुर, अर्चना ठाकुर, चंद्र रेखा, राजीव कुमार, प्रकाश ठाकुर, सीमा देवी, रोहित ठाकुर, राजीव कुमार, सोनिया शर्मा, प्रेमलता, शुभलता, मीना वर्मा, मीना देवी, शिवानी शर्मा, रणजीत सिंह, सरस्वती देवी, पुष्पा देवी, मथुरा देवी, कुसुम शर्मा, सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, भाजपा सदस्य बीना कपिल, महासचिव अनिल शर्मा, सचिव जीवन लता, मनजीत कुमार अध्यक्ष ग्राम केंद्र चौकी, भाजपा हमीरपुर जिला उपाध्यक्ष विक्रम राणा, टिब्बी बूथ अध्यक्ष राकेश कुमार, टिब्बी पंचायत प्रधान अनिता कुमारी, कुठेड़ा पंचायत प्रधान सतपाल सिंह, मझोग पंचायत प्रधान सुभाष शामा, एसएमसी अध्यक्ष प्रदीप कुमार एवं सभी सदस्य, सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी सुनील कपिल आदि उपस्थित रहे।