बिझड़ी स्कूल की पायल एमबीबीएस के लिए चयनित
संवाद सहयोगी, बड़सर : सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिझड़ी की छात्रा पायल ठाकुर पुत्री सुरेश कुमार निवासी गांव
संवाद सहयोगी, बड़सर : सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिझड़ी की छात्रा पायल ठाकुर पुत्री सुरेश कुमार निवासी गांव कच्छवीं का एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है। पायल ठाकुर ने यह उपलब्धि पाकर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रधानाचार्य व स्कूल स्टाफ ने पायल ठाकुर को बधाई दी है।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि इससे पूर्व भी बिझड़ी स्कूल की छात्रा सपना धीमान का 2008 में चयन टांडा मेडिकल कॉलेज में हुआ था। 2012 में अजय कुमार का चयन एआइआइएमएस दिल्ली के लिए हुआ था। इसी स्कूल के छात्र सुशांत का चयन 2013 में एआइआइएमएस ऋषिकेश के लिए हुआ था। इसके अलावा 2012 में सुशांत ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं वार्षिक परीक्षा में नौवां स्थान प्राप्त किया था। इसी वर्ष अर्पित ठाकुर ने बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में नॉन मेडिकल में 10वां और मेरिट में 11वां स्थान प्राप्त किया था। वहीं कई विद्यार्थियों का चयन कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के लिए हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।