ब्लू स्टार स्कूल हमीरपुर में विद्यार्थी संसद का गठन
संवाद सूत्र, हमीरपुर : ब्लू स्टार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में विद्यार्थी संसद का गठन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पाठशाला की प्रधानाचार्या की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर हैड ब्याय, हैड गर्ल तथा स्टार ब्वाय व स्टार गर्ल का चयन किया गया।
विद्यार्थियों में बाल्यकाल से ही पढ़ाई के साथ-2 नेतृत्व की भावना विकसित करने व उसे सही ढंग से निभाने की क्षमता पैदा करने के लिए इस संसद का गठन किया गया। पाठशाला के चारों सदनों शिवानी, टैगोर, अशोका व राधाकृष्णन से विद्यार्थियों की क्षमता व गुणों के आधार पर कप्तान, उप-कप्तान, तथा सभी कक्षाओं के प्रतिनिधियों का चयन किया गया। इस चयन के लिए प्रथम दौर में वोटिंग की गई तथा दूसरे दौर में करवाई गई। दोनों दौर में उत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न उपाधियों से नवाजा़ गया। इस अवसर पर स्टार गर्ल रिद्धिमा सिंह व स्टार ब्याय रिशभ धीमान, हैड ब्याय पीयूष, गौरवसेन, हैड गर्ल श्वेता सोनाली चन्देल, वाईस हैड ब्याय नीरज तथा वाईस हैड गर्ल नेहा शर्मा को चुना गया। शिवाजी सदन के कप्तान के लिए आदित्य वर्मा व प्रकृति, टैगोर के गंदर्व पुरी व अंशुल चौधरी, अशोका सदन के अमन चौहान व रूपाली तथा राधाकृष्णन् सदन के लिए विकास, पूजन, रोहित व शबनम चुने गए। विद्यार्थी ससंद का गठन के लिए विभिन्न कक्षाओं से कक्षा प्रतिनिधि भी चुने जिनमें जता 2 विज्ञान, वाणिच्य व कला वर्ग से अमन भारती, विकास, जानवी, शिवराज, शेफाली, श्वेता, चिराग तथा जमा एक विज्ञान, वाणिच्य व कला वर्ग से रूचि, सौरभ, शुभम, कर्मयाकी, आकाश, जिवितेश, सौरभ व प्रशात चुने गए। दसवीं कक्षा से पूजन, अमीषा, नितिन, रिद्धिम, नवमीं कक्षा से सेजल रिशित अटवाल, आठवीं कक्षा से श्रेया, सरित व वैभव, सातवीं कक्षा से संजना, माही, जसप्रीत, सिद्धार्थ, छठी कक्षा से श्रुति, नितिश, पाचवी कक्षा से प्राजल, अभिनव चौथी कक्षा से यशिका व बासु विनायक चुने गए। अन्त में संसद गठन के लिए नन्हें विद्यार्थियों में आदित्य, प्राजल राणा, कंबर शौर्य वर्धन, हर्षिता, प्रीत व धृति को चुना गया। पाठशाला की प्रधानार्चा व उप प्रधानाचार्य प्रोफेसर विकास दीक्षित ने इन चुने हुए प्रत्याशियों को वेजिज लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इन छात्र संसद सदस्यों ने शपथ भी ग्रहण की। इस अवसर पर चार क्लब बनाए गए जिनमें इको क्लब के लिए जेड आर अटवाल, सुमन ठाकुर, सुनीता ठाकुर, अर्चना, अजय विज्ञान क्लब के लिए मोनिका पटियाल, अश्रि्वनी शर्मा, प्रोमिला, व मंजू तथा खेल क्लब के लिए सुमन, राजेश, शशि शास्त्री, सुमित व कृष्णा तथा कल्चर क्लब के लिए साधना, प्रेमलता, मोनिका ठाकुर, सुनीता को चुना गया। अन्त में पाठशाला की प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा ली गई प्रतिज्ञा का मान रखते हुए अनुशासन का पालन करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।