नेवले ने दो लोगों व एक गाय को काटा
संवाद सहयोगी, कागू : उपमंडल की पंचायत लाहड़ कोटलू में आजकल लोग एक नेवले के काटे जाने के आतंक के साये में जीने को मजबूर हैं। पिछले दो दिनों में इस नेवले ने एक गाय सहित दो लोगों पर हमला करके बुरी तरह काट खाया है। क्यास लगाया जा रहा है कि यह नेवला रैबीज से ग्रस्त है तथा लोगो ने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है।
लाहड़ कोटलू पंचायत के गाव सधवाण निवासी राकेश कुमार ने बताया कि मैंने अपनी दुधारू गाय घर के निकट ही खेत में बाधी हुई थी कि देखते ही देखते एक नेवला उस पर झपटने लगा और नेवले ने गाय को मुंह से कई स्थानों पर काट खाया वहीं सलेड़ गाव के चमन लाल ने बताया कि उसका बेटा राहुल घर के निकट ही मंदिर से प्रसाद लेकर लौट रहा था कि नेवले ने उस पर हल्ला बोल दिया। इस घटना में नेवले ने राहुल को टाग पर दातों से बुरी तरह घायल कर दिया। उधर इसी गाव की व्यासा पत्नी शरण दास खेतों से घास उखाड़ रही थी कि नेवले ने उसे शरीर के कई हिस्सो में जख्मी कर दिया।
दोनों घायलों को नादौन अस्पताल में लाकर उपचार दिलाया गया तथा एंटीरेबीज वैक्सीन दी जा रही है जबकि गाय को लाहड़ कोटलू पशु चिकित्सालय में उपचार दिया जा रहा है। भुगतभोगी चमन लाल व व्यासा देवी का कहना है कि वह अपने खर्चे पर एंटी रैबीज टीके 550 रुपये के हिसाब से खरीद कर लगवा रहे है जबकि 5 टीके लगाए जाने से लगभग 3000 रुपये से अधिक का खर्च वहन क रना पड़ेगा। उन्होंने वन विभाग से माग की है कि वह ईलाज का खर्च उपलब्ध करवाए। वहीं इस घटना से क्षेत्र भर के ग्रामीण दहशत में है। उन्होंने वन विभाग से इस नेवले को पकड़ने की गुहार लगाई है अन्यथा इससे अन्य जंगली व पालतू जानवरों में भी रैबीज़ फैलने का खतरा है। वन विभाग के परिक्षेत्राधिकारी देशराज शर्मा ने बताया कि नेवले के काटने की सूचना मिली है जिस पर इस नेवले को विभाग पकड़ने का प्रयास करेगा। उन्होंने भुगतभोगी परिवारो द्वारा मागे जाने पर इलाज का खर्चा विभाग की ओर से दिए जाने की बात कही है। वहीं बीएमओ नादौन अशोक कौशल ने पुष्टि करते बताया कि नेवले के काटे दोनों लोगो को उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसी घटना के बाद एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है क्योंकि रैबीज ग्रस्त होने के उपरात इसका उपचार संभव नहीं है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।