Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्यांगों को दस लाख के उपकरण वितरित

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Mar 2022 07:18 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर संभालते ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता बजट में 38 फीसद बढ़ोतरी की है।

    Hero Image
    दिव्यांगों को दस लाख के उपकरण वितरित

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर संभालते ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के बजट में लगभग 38 फीसद वृद्धि की है। इससे समाज के कमजोर वर्ग व दिव्यांगजनों को लाभ मिल रहा है। यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को बचत भवन में जिला प्रशासन व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित मुफ्त उपकरण वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र और वाकिग स्टिक सहित लगभग 10 लाख रुपये के 276 उपकरण वितरित किए गए।

    उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में नियमित रूप से दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं तथा उन्हें आवश्यक उपकरण मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में ऐसे सभी दिव्यांगजनों की पहचान करें, जिन्हें कृत्रिम अंगों की आवश्यकता है।

    इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित हमीरपुर जिले के 17 गांवों के पंचायत जनप्रतिनिधियों को सम्मानपत्र भी वितरित किए। इन गांवों के चहुमुखी विकास के लिए 20-20 लाख रुपये का प्रविधान किया गया था। उन्होंने इन चयनित गांवों में हुए विकास कार्यों से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

    शिविर में स्वयंसेवी संस्था पहचान से संबंधित दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्य प्रस्तुत किए। इस दौरान एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्रिहोत्री, जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष डा. राकेश शर्मा बबली, कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, उपाध्यक्ष नरेश कुमार, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष हरीश शर्मा, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र अत्री, डीसी देबाश्वेता बानिक, एसपी डा. आकृति शर्मा, क्षितिज चंद्र विशाल और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।