Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं को मिला दीवाली गिफ्ट, हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने जारी किया रिजल्ट, 18 नवंबर को होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 11:09 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने दिवाली के दिन युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। आयोग ने चार पदों के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। लैब असिस्टेंट असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर डिस्पेंसर और मत्स्य अधिकारी के पदों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। पेपर लीक के बाद भंग किए गए एचपीएसएससी की जगह अब एचपीआरसीए काम कर रहा है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने जारी किया रिजल्ट।

    पीटीआई, शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) हमीरपुर ने दीवाली के दिन युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। आयोग ने चार पदों के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके सचिव विक्रम महाजन ने यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैब असिस्टेंट के एक पद के लिए चार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जबकि असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद के लिए पांच उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके अलावा, डिस्पेंसर के 11 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 33 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं और मत्स्य अधिकारी के दो पदों के लिए आठ उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनका दस्तावेज सत्यापन 18 नवंबर के लिए निर्धारित किया गया है।

    पेपर लीक के बाद कर दिया था भंग

    हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को सतर्कता द्वारा इंगित किए जाने के बाद जूनियर कार्यालय सहायक और कुछ अन्य परीक्षाओं के परिणाम रोक दिए गए थे, जिसे पेपर लीक के बाद भंग कर दिया गया था।

    पेपर लीक का खुलासा 23 दिसंबर, 2022 को हुआ था, जब सतर्कता ने आयोग की वरिष्ठ सहायक उमा आज़ाद को कथित तौर पर हल प्रश्न पत्र और  2.5 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया था और बाद में कई परीक्षाओं के परिणाम रोक दिए गए थे।एचपीएसएससी को समाप्त कर दिया गया और बाद में इसकी जगह हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग बनाया गया।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के इस गांव में दीवाली मनाने से डरते हैं लोग, एक श्राप है खौफ की वजह

    comedy show banner
    comedy show banner