Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: 'हिंदुस्तानी हो तो जय श्री राम बोलो', हिमाचल में महिला ने शॉल बेचने वाले कश्मीरियों से की बदसलूकी; अब मांगी माफी

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 12:20 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कश्मीरी शॉल बेचने आए पिता-पुत्र को धमका रही है। महिला उनसे जय श्री राम बोलने या हिमाचल छोड़कर जाने के लिए कह रही है। बाद में महिला ने माफी मांग ली है। जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुहमी ने माफी मांगती महिला का वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image
    हिमाचल में महिला ने कश्मीरियों से की बदसलूकी (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, हमीरपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिमाचल प्रदेश की रहने वाली एक महिला कश्मीरी शॉल बेचने आए पिता-पुत्र को धमकी दे रही है। वीडियो में यह सुना जा सकता है कि महिला उन लोगों को हिमाचल प्रदेश से चले जाने के लिए कह रही है। बताया जा रहा है कि महिला पंचायत अधिकारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला उन दोनों कश्मीरी लोगों से कह रही है कि अगर हिंदुस्तानी हो तो 'जय श्री राम' बोलो। मामले को तूल पकड़ता देख अब उस महिला ने माफी मांग ली है। महिला का कहना है कि उसने ये सब अनजाने में किया।

    वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने मांगी माफी

    मंगलवार को जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुहमी ने एक्स पर माफी मांगती हुई महिला का वीडियो शेयर किया। 49 सेकंड की क्लिप में महिला ने कहा कि मैं अपनी गलती स्वीकार करती हूं और माफी मांगती हूं।

    महिला ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि वे मेरे घर न आएं क्योंकि यहां कुछ महिलाएं अकेली रहती हैं और अजनबियों से डरती हैं। नासिर खुहमी इस मामले में हस्तक्षेप के लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री (सीएम) सुखविंदर सुक्खू और उनके मीडिया सलाहकार नरेश चौहान को धन्यवाद दिया।

    महिला ने कहा- जय श्री राम का नारा लगाओ

    सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो कब का है इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। इस वीडियो में महिला यह कहते दिख रही है कि ये हमारा भारत है। आप लोग अपने कश्मीर जाओ। महिला की इस बात पर वीडियो में दिख रहा युवक कहता है कि आप ऐसे कैसे कह सकती हैं कि यहां से चले जाओ।

    इस पर महिला कहती है कि अगर आप खुद को हिंदुस्तानी मानते हो तो जय श्री राम का नारा लगाओ। इस पर युवक बोला कि उसका मजहब अलग है। युवक की इस बात पर महिला ने नाराजगी जताते हुए उन दोनों को हिमाचल से बाहर चले जाने को कह रही है।

    अल्ताफ बुखारी ने कार्रवाई करने को कहा

    अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने हिमाचल प्रदेश सरकार से महिला के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। अल्ताफ बुखारी ने एक्स पर कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में स्पष्ट रूप से हिमाचल प्रदेश की एक महिला दो कश्मीरी शॉल विक्रेताओं के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें 'जय श्री राम' का नारा लगाने या कश्मीर लौटने के लिए कह रही है।

    उन्होंने लिखा कि ऐसी घटनाएं, भले ही छोटी लगती हों, सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं भड़का रही हैं और हमारे देश के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रही हैं। अधिकारियों को इस घटना पर ध्यान देना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी हरकतें न हों।