Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का 8 अक्टूबर को हमीरपुर में प्रवास कार्यक्रम में होंगे उपस्थित, जनसंवाद भी करेंगे

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 07:45 PM (IST)

    हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री और सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर 8 अक्तूबर को हमीरपुर जिले की हमीरपुर विधानसभा प्रवास पर रहेंगे। इसके बारे में जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 8 अक्तूबर को प्रातः 1000 बजे हमीरपुर के अनु कॉलेज ग्राउंड खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ भी करेंगे।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का 8 अक्टूबर को हमीरपुर में प्रवास कार्यक्रम में होंगे उपस्थित (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। Union Minister Anurag Thakur In Hamirpur: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री और सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आने वाली 8 अक्तूबर को हमीरपुर जिले की हमीरपुर विधानसभा प्रवास कार्यक्रम पर रहेंगे। इस संबंध में जिला भाजपा मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने जानकारी में बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 8 अक्तूबर को प्रातः 10:00 बजे हमीरपुर के अनु कॉलेज ग्राउंड खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम गर्ल्स कॉलेज में खेल प्रतियोगिता का करेंगे शुभारंभ

    इसके बाद सुबह 11:15 बजे गौतम गर्ल्स कॉलेज में भी खेल प्रतियोगिता कबड्डी मैचो का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि माननीय सांसद दोपहर 3:00 बजे ग्राम पंचायत जंगल रोपा में जनता से संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके उपरांत शाम 5:00 बजे हमीरपुर जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत डुग्घा में जनसंवाद करेंगे।

    ये भी पढ़ें- सीएम आपदा कोष में ज्यादा रुपये न जाने पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- 'शर्म करे हिमाचल सरकार'