Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamirpur News: पनोह व आंसला गांव के लोग उल्टी दस्त की चपेट में, स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैंपल भेजे जांच के लिए

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 05:20 PM (IST)

    हमीरपुर जिले के पनोह ओर आंसला गांव के लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित हैं और यहां इसके करीब 25 मरीज सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने वहां पानी के सैंपल भरकर जांच के लिए भेज दिए हैं। इसके अलावा विभाग ने वहां मेडिकल ऑफिसर और पैरामेडिकल कर्मचारियों को तैनात कर दिया है ताकि वह पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य चेकअप करने के साथ उन्हें दवाइयां भी दे सकें।

    Hero Image
    हमीरपुर के गांव पनोह व आंसला के लोग उल्टी दस्त की आए चपेट में (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर।  जिले के पनोह ओर आंसला गांव के लोग उल्टी व दस्त की चपेट में आ रहे हैं और यहां इसके करीब 25 मरीज सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने वहां पानी के सैंपल भरकर जांच के लिए भेज दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग ने वहां मेडिकल ऑफिसर और पैरामेडिकल कर्मचारियों की तैनाती कर दी है ताकि वह पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य चेकअप समय-समय पर करें और उन्हें दवाइयां भी मिल सके।

    स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा जानकारी

    स्वास्थ्य विभाग सुजानपुर के अधीन इन गांवों में उल्टी और दस्त के मरीज किस तरह पीड़ित पाए गए। इसके पीछे का कारण क्या है इसको लेकर विभाग मरीजों से जानकारी जुटा रहा है। उसके बाद एक रिपोर्ट तैयार कर स्वास्थ्य निदेशालय को भेजी जाएगी।

    संजना कुमारी, उमा, सौरभ, शकुंतला ,अंशुल,अनीता, पिंकी, कमला देवी सहित करीब 25 मरीज सामने आ चुके हैं। वहां पानी के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

    ये भी पढे़ं- 'PM मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, जनता को जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का अद्भुत संकल्प'; विकास भारत यात्रा में बोले नंदा

    सीएमओ व बीएमओ ने दिए ये दिशा-निर्देश

    इसको लेकर सीएमओ डॉ आरके अग्निहोत्री और बीएमओ डॉ राजकुमार ने भी इन गांवों का दौरा कर मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लिया। उन्होंने वहां दिशा-निर्देश दिए कि जो मरीज सामने इन बीमारी से पीड़ित सामने आएंगे उनके उन्हें तुरंत दवाइयां उपलब्ध हो। इसका स्टॉक संबंधित अस्पताल में भेज दिया गया है।

    उनका कहना है कि स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है। बीते कल कुछ मरीज सामने आए थे और उनका उपचार किया जा रहा है अस्पताल में कोई भी भर्ती नहीं है।

    ये भी पढ़ें- दिसंबर के पहले वीकेंड पर सैलानियों की भरमार, पर्यटन कारोबारियों की जागी उम्‍मीद; क्रिसमस और नए साल की स्‍पेशल तैयारी