काम की खबर: घर से मतदान के लिए बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को भरना होगा 12-डी फॉर्म, जानें अप्लाई करने का तरीका
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) आने वाले हैं। ऐसे में वे लोग जो मतदान करने में अक्षम है। उनके लिए भी चुनाव आयोग एक सुविधा मुहैया करा रहा है। दर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता , हमीरपुर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान का विकल्प भी दिया जाएगा।
इसके लिए उन्हें फॉर्म 12-डी भरना होगा। घर से मतदान का विकल्प चुनने वाले दिव्यांग मतदाताओं के पास विकलांगता प्रमाणपत्र होना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आवश्यक सेवाओं में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी बैलेट से मतदान का विकल्प रहेगा। उन्हें भी फॉर्म 12-डी (Form D) पर आवेदन करना होगा। इनके अलावा मतदान डयूटी पर तैनात होने वाले अधिकारी-कर्मचारी फॉर्म-12 या फार्म-12ए भरकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
कैसे भरें फार्म 12?
सबसे पहले ईसीआई (ECI) के वेबसाइट से फॉर्म 12 डाउनलोड करें। इसे भरकर आयोग को डाक करें। इसके अलावा यह फॉर्म बीएलओ को भी प्राप्त करवाया जा सकता है। चुनाव आयोग मतदान के समय बूथ भी लगाती है। वहां भी यह फॉर्म भरकर घर पर मतदान के लिए अप्लाई किया जा सकता है। यह प्रक्रिया ईसीआई की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भी की जा सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।