Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Himachal News: मारपीट के बाद ग्रामीण पहुंचे डीसी के पास, दोषियों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 02:02 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश की बड़सर विधानसभा क्षेत्र के करेर से एक मारपीट का मामला आया है। इस मारपीट को लेकर ग्रामीण डीसी के पास के पास पहुंचे। करेर मोड पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए आए कुछ लोगों ने ढाबा मालिक सीताराम और उनके बेटे नरेश कुमार पर हमला कर दिया गया। हमले के बाद दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया।

    Hero Image
    मारपीट के बाद ग्रामीण पहुंचे डीसी के पास, दोषियों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग

    हमीरपुर, जागरण संवाददाता। Dhaba Owner Assaulted बड़सर विधानसभा क्षेत्र के करेर में एक मारपीट का मामला डीसी (DC) के पास के पास पहुंचा है। करेर मोड पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए कुछ लोग पहुंचे थे लेकिन ढाबा मालिक की ओर से खाना खत्म होने की बात कह कर ढाबा बंद करने की बात। इसके बाद उन लोगों की ओर से ढाबा मालिक सीताराम और उनके बेटे नरेश कुमार पर हमला कर दिया गया। इससे वह घायल हो गए और दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कार्रवाई से सतुंष्ट नहीं ग्रामीण

    इस हमले को लेकर ग्रामीणों ने डीसी के पास पहुंचकर मांग उठाई है कि दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। लोगों की ओर से शिकायत पत्र में कहा गया है कि वह पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। अस्पताल में पहुंचने पर उनके साथ ठीक वर्ताब नहीं किया गया। उपचार के समय कोई सुविधा भी नहीं दी गई। जबकि सीताराम की बाजू की हड्डी टूट चुकी थी और छाती और पीठ पर गहरी चोटें आई है।

    ये भी पढ़ें:- हिमाचल में जाता मानसून करेगा बारिश की बौछार, कई स्थानों पर झमाझम बरसेंगे बदरा; सुहावना होगा मौसम

    हमलावार बार-बार दे रहे धमकी

    ग्रामीणों ने आगे कहा है कि वह सपा और डीसी से भी मिले थे लेकिन उन दोषियों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है और ग्रामीणों ने मांग उठाई है कि गुंडा तत्वों से इलाके की रक्षा की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों ने हमला किया है वह बार-बार उन्हें धमकियां दे रहे हैं।

    ग्रामीणों ने उठाई कार्रवाई की मांग

    ग्रामीण हरबंस लाल, रमन कुमार ,सूरज, सुखदेव, राजकुमार, रतन चंद, सुनील कुमार, कमलदेव ,वीरेंद्र, गुरमीत, राजकुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने लिखित शिकायत में मांग उठाई है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। डीसी ने लोगों को आश्वासन दिया है कि पुलिस प्रशासन जांच कर रहा है जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

    ये भी पढ़ें:- सदन में प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच हुई तीखी नोंकझोंक, सीएम ने दिया जवाब