Hamirpur News: मिनी सचिवालय परिसर से चलेगा सुजानपुर का तहसील कार्यालय, यहीं से होंगे राजस्व संबंधी कार्य
हमीरपुर के मिनी सचिवालय परिसर से सुजानपुर का तहसील कार्यालय चलेगा। अब तक तहसील कार्यालय जो वार्ड नंबर 8 चिल्ड्रन पार्क के साथ नगर परिषद के रेहन बसेरा ...और पढ़ें

सुजानपुर, संवाद सहयोगी: उपमंडल सुजालपर के अंतर्गत आने वाले लोगों को अगर राजस्व संबंधी कोई भी कार्य करवाना है तो अब आपको मिनी सचिवालय परिसर के दूसरे धरातल पर जाकर करवाना होगा। तहसील कार्यालय अब यहां से काम करना प्रारंभ कर चुका है। अब तक तहसील कार्यालय जो वार्ड नंबर 8 चिल्ड्रन पार्क के साथ नगर परिषद के रेहन बसेरा में चल रहा था। वहां से अब इसे शिफ्ट करके अपने नए भवन मिनी सचिवालय परिसर में स्थापित कर दिया गया है।
दूसरे धरातल से किए गए तमाम कार्य
सोमवार को राजस्व संबंधी तमाम कार्य मिनी सचिवालय के दूसरे धरातल से ही किए गए। तहसीलदार अशोक पठानिया ने विधिवत अपना कार्यभार अपने नए कार्यालय मिनी सचिवालय परिसर में संभाल लिया है। वहीं से अब वह अपनी सेवाएं उपमंडल की जनता को देंगे।
बताते चलें कि मिनी सचिवालय परिसर पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। उप मंडल अधिकारी के साथ खंड विकास अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कृषि एवं बागवानी विभाग तमाम कार्यालय यहां स्थापित हो चुके हैं और यही से अब जनता को सेवाएं दे रहे हैं।
यहीं से होंगे राजस्व संबंध कार्य
तहसील कार्यालय अभी यहां शिफ्ट नहीं हुआ था जिसके चलते नगर परिषद के रहन बसेरा में ही लोगों को राजस्व संबंधी कार्य करवाने के लिए आना पड़ता था। वर्तमान में तहसील कार्यालय मिनी सचिवालय के दूसरे धरातल पर स्थापित हो चुका है। अब प्रतिदिन राजस्व संबंधी तमाम कार्य यहीं से होंगे। तहसीलदार अशोक पठानिया ने बताया मिनी सचिवालय के दूसरे धरातल पर तहसील कार्यालय स्थापित किया गया है।
तमाम कार्य अब यही सही किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि राजस्व संबंधी कोई भी कार्य करवाने के लिए अब वह मिनी सचिवालय परिसर में आना सुनिश्चित करें पुराने भवन जहां पर अब तक तहसील कार्यालय चल रहा था उसे खाली कर दिया गया है और उसे नगर परिषद को सौंप दिया गया है।
वीरभद्र ने रखा था नींव पत्थर, जयराम ने किया लोकार्पण
बताते चलें कि मिनी सचिवालय परिसर बनकर तैयार हो चुका है। पूर्व में रही भाजपा सरकार उस समय के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विधिवत इसका लोकार्पण करके इसे जनता के हवाले किया था। हालांकि सचिवालय परिसर की नींव पत्थर उस समय के रहे। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रखा था स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा विशेष रुप से उनके साथ उपस्थित रहे थे।
मंडल कार्यालय खंड विकास अधिकारी कार्यालय तहसील कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कृषि बागवानी विभाग तमाम कार्यालय यहां पहुंच चुके हैं। जल शक्ति विभाग विद्युत विभाग दमकल विभाग ट्रेजरी कार्यालय तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय इनका अभी तक यहां आना बाकी है। तमाम कार्यालय अगर यहां से चलते हैं तो एक ही छत के नीचे तमाम कार्यालयों की सुविधा यहां की जनता को नसीब होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।