वीरभद्र सिंह बोले नकारात्मक सोच के साथ काम कर रहा विपक्ष
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल में विपक्ष की भूमिका केवल सरकार के कामों में अडंगा डालना रह गया है। विपक्ष यहां नकारात्मक सोच के साथ कार्य कर रहा है।
धर्मशाला [जेएनएन] : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विपक्ष नकारात्मक सोच के साथ कार्य कर रहा है। धर्मशाला में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के हर काम में अडंगा डालना विपक्ष का काम रह गया है। उन्होंने पीओके में सैन्य कार्रवाई को उचित ठहराते हुए कहा कि आतंकवादी भारत की भूमि पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे लोगों पर ऐसी ही कार्रवाई होनी चाहिए।
पढ़ें:CM वीरभद्र के बेटे को दिल्ली HC से राहत, जांच में ईडी को सहयोग करने का निर्देश
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी सीमाई क्षेत्र सुरक्षित हैं और पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने धर्मशाला के सर्किट हाउस में लोगों की समस्याओं को सुना गया। मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक धर्मशाला के साथ निर्माणाधीन युद्ध संग्राहालय के कार्य को भी देखा और निर्माण संबंधी जरूरी दिशा निर्देश भी विभाग को दिए।
मुख्यमंत्री बाद में हेलीकाप्टर से शिमला के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री पिछले कल कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर दौरे पर आए हुए थे तथा रात को धर्मशाला में रूके थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।