Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी में पर्यटन को लगेंगे पंख

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 21 Jul 2019 08:29 PM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी के रूप में विख्यात धर्मशाला शहर की स्मार्ट सिटी के तहत काया बदलेगी। जहां ईको टूरिज्म परियोजना के तहत यहां पर्यटन को पंख लगाए जाने की दिशा में धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अपने कदमों को आगे बढ़ाया है वहीं शहर की ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए पब्लिक बाइक शेयरिग परियोजना को भी धरातल पर लाने की तैयारी कर ली गई है

    स्मार्ट सिटी में पर्यटन को लगेंगे पंख

    धर्मशाला की स्मार्ट सिटी के तहत काया बदलेगी। ईको टूरिज्म परियोजना के तहत पर्यटन को पंख लगाने की दिशा में धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कदमों को आगे बढ़ाया है। साथ ही ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए पब्लिक बाइक शेयरिग परियोजना को भी धरातल पर लाने की तैयारी कर ली गई है। इसके अलावा शहर के बच्चे स्मार्ट सुविधाओं के साथ पढ़ाई कर सकें, इसके लिए 12 स्कूलों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फरसेटगंज को स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित किया जा चुका है। पेश हैं धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक संदीप कदम से बातचीत के प्रमुख अंश-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    .........................

    स्मार्ट सिटी के तहत कुल कितनी राशि खर्च होनी है और कितनी परियोजनाओं पर काम होना है?

    स्मार्ट सिटी के तहत 2109 करोड़ की राशि खर्च होनी है और इसमें करीब 74 परियोजनाओं पर काम होना है। अधिकांश परियोजनाओं पर औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है और कुछेक को धरातल पर उतारने के लिए काम चल रहा है। स्मार्ट क्लास रूम के तहत कितने स्कूल स्मार्ट बनेंगे और इनमें क्या सुविधाएं मिलेंगी?

    स्मार्ट क्लास रूम के तहत शहर के 10 स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाना है और इनमें करीब 65 क्लास रूम होंगे। इस पर करीब साढ़े 3 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। अभी तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फरसेटगंज में आठ स्मार्ट क्लास रूम तैयार किए जा चुके हैं और यह शहर का पहला स्मार्ट स्कूल बन गया है। स्मार्ट स्कूलों में ऑनलाइन एवं स्मार्ट तरीके से बच्चों की पढ़ाई होगी। स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम में स्मार्ट फीचर ही स्टूडेंट्स को उपलब्ध करवाए जाएंगे।

    सोलर पावर प्लांट परियोजना की स्थिति बताएं?

    ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट के तहत 340 किलोवाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इसके तहत चार स्थानों पर सोलर पावर प्लांट भी स्थापित कर दिए गए हैं। इनमें क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला, स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय, इनडोर स्टेडियम व सामुदायिक भवन कोतवाली बाजार शामिल है। यहां जल्द बिजली तैयार होगी। इस लक्ष्य को 1000 किलोवाट तक ले जाने का लक्ष्य है। इसके लिए शहर के 12 सरकारी भवनों का चयन किया गया है। इस योजना से कार्यालयों को लाभ मिलेगा, क्योंकि जिन कार्यालयों में ये प्लांट लगाए जाएंगे, उन्हें इसका सीधे लाभ मिलेगा।

    कौन सी और परियोजनाएं हैं, जिनके कार्य जल्द शुरू होंगे और इनसे क्या लाभ होंगे?

    पब्लिक बाइक शेयरिग, पार्क और रेन बस शेल्टरों का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए कुछ औपचारिकताएं रही हैं जो पूरी की जा रही हैं। पब्लिक बाइक शेयरिग में शहर के चुनिदा स्थान ऐसे होंगे जहां बाइक स्थल होंगे और इनसे कोई भी बाइक शेयरिग कर पाएगा। इससे समय की भी बचत होगी और ट्रैफिक समस्या से भी लोगों को नहीं जूझना पड़ेगा। रेन बस शेल्टरों के निर्माण से यात्रियों को कौन सी बस कब जाती और बारिश हो या धूप में सुविधाजनक तरीके से वहां बसों का इंतजार कर पाएंगे।

    कमान एंड कंट्रोल सेंटर की स्थिति है?

    कमान एंड कंट्रोल सेंटर का निर्माण हिमुडा करवाएगा और इसके लिए स्मार्ट सिटी की ओर से 9.5 करोड़ की राशि भी जारी कर दी गई है। इस परियोजना के तहत धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय के अलावा नगर निगम के महापौर का कार्यालय और सीसीटीवी, ट्रैफिक कंट्रोल, भूमिगत कूड़ेदानों की मौजूदा स्थिति व सोलर टॉप रूफ से उत्पन्न होने वाली बिजली की स्थिति सहित अन्य सुविधाओं का नियंत्रण एक ही स्थान पर होना है।

    क्या कोई स्मार्ट पेयजल योजना भी बनाई जा रही है?

    स्मार्ट सिटी के तहत रामनगर व शामनगर के लिए स्मार्ट पेयजल परियोजना बनाई जाएगी। इसके लिए करीब 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे और मांझी खड्ड से पानी उठाया जाएगा। यह कार्य आइपीएच विभाग करेगा। वहीं कई बड़ी परियोजनाएं हैं जिन पर काम चल रहा है। कइयों में मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।

    प्रस्तुति: संवाद सहयोगी, धर्मशाला