Oxygen Plants Kangra: जिले में अब नहीं होगी आक्सीजन की कमी
Oxygen Plants Kangra कांगड़ा जिले में अब कोरोना मरीजों के लिए आक्सीजन की कमी नहीं होगी। प्रदेश सरकार ने जिले में आक्सीजन उत्पादन की क्षमता को बढ़ा दिया है। इसके तहत प्लांट भी स्थापित किए जा रहे हैं।

जागरण टीम, धर्मशाला/पालमपुर : कांगड़ा जिले में अब कोरोना मरीजों के लिए आक्सीजन की कमी नहीं होगी। प्रदेश सरकार ने जिले में आक्सीजन उत्पादन की क्षमता को बढ़ा दिया है। इसके तहत प्लांट भी स्थापित किए जा रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिविल अस्पताल पालमपुर में एक हजार लीटर प्रति मिनट (एलपीए) क्षमता वाले प्रेशर स्विंग एडजर्पशन (पीएसए) प्लांट का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने जोनल अस्पताल धर्मशाला में 500 एलपीए क्षमता वाले पीएसए प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन किया। अब जोनल अस्पताल धर्मशाला में प्रति मिनट 800 लीटर आक्सीजन तैयार होगी।
अस्पताल में 500 व 300 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) के दो आक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिए हैं। इससे पूर्व 300 एलपीएम का प्लांट कार्यरत है। इसके अलावा टांडा में चार, सिविल अस्पताल नूरपुर में 500 एलपीएम का प्लांट है। देहरा में 500 एलपीएम का प्लांट स्वीकृत हुआ है। सभी प्लांट शुरू होने के बाद जिले को अन्य स्थानों से आक्सीजन लाने की जरूरत नहीं होगी। पालमपुर में दो करोड़ रुपये की लागत से स्थापित प्लांट से 100 बिस्तर को आक्सीजन मिलेगी।
साथ ही प्लांट अस्पताल के 175 आक्सीजनयुक्त इनडोर ब्लाक को सुविधा प्रदान करेगा। इन प्लांट के स्थापित होने से स्वास्थ्य विभाग को आक्सीजन सिलेंडर भरने के लिए मंडी, नगरी या डमटाल जाने की जरूरत नहीं होगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले प्रदेश में 32 आईसीयू सुविधा के साथ 440 बिस्तर वाले 11 समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र थे लेकिन अब 80 आइसीयू केंद्र हो गए हैं। साथ ही 880 आइसीयू बिस्तर के साथ 8765 बेड की सुविधा है। पहले राज्य में केवल दो आक्सीजन संयंत्र आइजीएमसी शिमला और टांडा में थे, परन्तु अब विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 2200 से अधिक आक्सीजन संयंत्र स्थापित कर दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।