बैजनाथ से पालमपुर तक चलेगा भाप इंजन
उल्लेखनीय है कि भाप इंजन को कुछ समय पहले पठानकोट लाया गया था। जहां से नूरपुर तक तो ट्रायल सफल रहा, लेकिन आगे यह पहाड़ नहीं चढ़ पाया था। ...और पढ़ें

पालमपुर, जागरण संवाददाता। ट्रायल सफल होने के बाद अब भाप इंजन बैजनाथ से पालमपुर के बीच ही चलेगा। इसमें मुख्य डिब्बा लगाया जाएगा और किराया भी तय होगा। इसका फैसला रेलवे बोर्ड करेगा। दो बार असफल रहने के बाद भाप इंजन का ट्रायल गत दिनों बैजनाथ से पालमपुर के बीच किया गया और यह सफल रहा है। अब इसकी रिपोर्ट अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड को भेज दी है।
रिपोर्ट के आधार पर ही इंजन को बैजनाथ से पालमपुर के बीच चलाने की मंजूरी दी जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद इसके साथ एक मुख्य डिब्बा जुड़ेगा और इसका किराया भी तय किया जाएगा। यही नहीं इसका शुभारंभ विभाग किसी बड़े नेता से करवा सकता है। उल्लेखनीय है कि भाप इंजन को कुछ समय पहले पठानकोट लाया गया था। जहां से नूरपुर तक तो ट्रायल सफल रहा, लेकिन आगे यह पहाड़ नहीं चढ़ पाया था। इसके बाद ट्रायल बैजनाथ से पालमपुर की ओर किया गया, लेकिन मझैरणा के पास ही इसने दम तोड़ दिया था। इसके बाद इंजन को दोबारा बैजनाथ ले जाया गया था। दो दिन पहले नया बुश डाला गया और इसके बाद ही ट्रायल सफल रहा है।

अब इसकी रिपोर्ट रेलवे अधिकारियों को भेजी गई है। बाद में इसका ट्रायल पालमपुर से आगे पठानकोट की ओर किया जाएगा। रेलवे विभाग मारंडा के एसडीओ हरीश कटोच ने बताया कि रेलवे बोर्ड को बैजनाथ से पालमपुर के बीच भाप इंजन का ट्रायल सफल होने की रिपोर्ट भेज दी है। मंजूरी मिलने के साथ इसे पालमपुर से बैजनाथ तक चलाया जाएगा।
अब इंदौरा में भी बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

अब इंदौरा में भी ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण सहित अन्य प्रमाणपत्र बन पाएंगे। इसकी वजह यह है कि अब एसडीएम इंदौरा को इस बाबत शक्तियां मिल गई हैं। दैनिक जागरण ने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के पंजीकरण व अन्य प्रमाणपत्र बनवाने के लिए इंदौरा क्षेत्र के युवाओं को नूरपुर के चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। अब सरकार ने भी एसडीएम को शक्तियां प्रदान कर दी हैं। अब उपरोक्त सभी कार्य इंदौरा में हो पाएंगे और इससे लोगों को आर्थिक हानि नहीं उठानी पड़ेगी।
एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन ने बताया कि एसडीएम कार्यालय को डीडीओ शक्तियां मिलने से एसडीएम कार्यालय का कार्य 22 फरवरी से सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। उधर, इंदौरा की विधायक रीता धीमान ने बताया कि एसडीएम को डीडीओ शक्तियां मिलने से क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान घर द्वार पर ही हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।