Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup से पहले धर्मशाला की दीवार पर लिखा ‘खालिस्तान जिंदाबाद’, गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली जिम्मेदारी

    Slogans of Khalistan Zindabad in Dharamshala धर्मशाला में विश्वकप मैच का आयोजन होना है। पर मैच से पहले ही शरारती तत्वों ने धर्मशाला में माहौल खराब करने की कोशिश की है। धर्मशाला में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं। धर्मशाला स्थित जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे स्प्रे पेंट से लिखे गए हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 04 Oct 2023 12:51 PM (IST)
    Hero Image
    धर्मशाला में लगाए गए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। Slogans of Khalistan Zindabad in Dharamshala: धर्मशाला में विश्वकप मैच का आयोजन होना है लेकिन मैच से पहले ही दीवार पर 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लिखकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। अब इन नारों की जिम्मेदारी सिख फॉर जस्टिस प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा ली गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसे लेकर एक वीडियो भी जारी किया है। पन्नू ने कहा कि आज धर्मशाला में एसएफजे जिंदाबाद के छापे लगे है। हिमाचल भी खालिस्तान बनेगा। हम अभी हिमाचल में पहुंच चुके हैं। वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धमकी देता हुआ दिखा। पन्नू ने 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को 'वर्ल्ड टेरर कप' बताया था।

    वहीं, जल शक्ति विभाग के कार्यालय के स्प्रे पेंट से बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने से यहां पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे रहे हैं।

    पहले विधानसभा परिसर की दीवारों पर भी लिखे गए थे नारे

    कुछ साल पहले तपोवन स्थित विधानसभा परिसर की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए थे, जिसकी जिम्मेदारी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली थी। इस संदर्भ में पंजाब से दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

    बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

    मंगलवार शाम को जब कुछ लोगों ने नारे को दीवार पर लिखा देखा तो इसकी जानकारी एसपी शालिनी अग्निहोत्री को दी। विश्वकप मैच से पहले सुरक्षा में चूक कई सवाल खड़े कर रही है। यहां पर सुरक्षा संभालने के लिए पुलिसकर्मी तैनात हो गए हैं। एसपी शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि उनके ध्यान में मामला आया है। पुलिस जांच कर रही है। ऐसा करने वाले पकड़े जाएंगे।धर्मशाला राज्य की राजधानी से लगभग 250 किमी दूर है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: सीएम से मिलने के लिए 10 घंटे तक डटे रहे SMC शिक्षक, नहीं हो पाई मुलाकात

    कानूनी कार्रवाई कर रही पुलिस 

    पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और स्थानीय लोगों से भी कहा है कि वे पोस्टरों से खतरा महसूस न करें। अधिकारी ने कहा कि यह शरारती तत्वों की हरकत है। हम इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने शिलालेख के फुटेज जारी किए, जिन्हें खालिस्तान समर्थक माना जाता है। 

    यह भी पढ़ें- Himachal Outsourced Employees ने सुक्खू सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, आश्वासन नहीं नौकरी चाहिए वरना...