Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों की बहाली के लिए होगा प्रदर्शन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 23 Aug 2018 02:11 PM (IST)

    नवभारत एकता दल ट्रेनों की बहाली के लिए मेघराजपुरा रेलवे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन करेगा।

    Hero Image
    ट्रेनों की बहाली के लिए होगा प्रदर्शन

    नगरोटा सूरिया, जेएनएन: नवभारत एकता दल वीरवार को पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेल मार्ग पर ट्रेनों की बहाली के लिए मेघराजपुरा रेलवे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन करेगा। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि अमलेला जरोट, बझेरा गाव के ग्रामीण ट्रेनों की बहाली, कागड़ा नैरो गेज को ब्रॉड गेज में बदलने तथा शहीद मेघराज सिंह के नाम पर रखे गए रेलवे स्टेशन हॉल्ट पर सभी 14 ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था को लेकर 11 से दो बजे तक, विधानसभा जवाली के अंतर्गत मेघराजपुरा की खराब हालत के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। भारतीय रेलवे से माग करेंगे कि शहीद के नाम पर रखे रेलवे स्टेशन को फुल स्टेशन का दर्जा देकर विकसित किया जाए। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान शोक सप्ताह बीतने के बाद अब रोज आक्रोश रैलिया की जाएंगी। 24 को गिरन खड्ड व हरसर में भी रैली होगी। उन्होंने फिरोजपुर उत्तरी रेलवे प्रबंधन को आगाह किया कि कागड़ा घाटी पर रेल यातायात व सुविधाएं जब तक पूरी नहीं होंगी यह आक्रोश रैलियों का सिलसिला जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर चलने वाली ट्रेनों का ब्योरा

    -पठानकोट से सुबह सवा दो बजे चलकर सुबह नौ बजे बैजनाथ।

    -पठानकोट से सुबह चार बजे चलकर 10.45 बैजनाथ।

    -दोहपर 1.15 चलकर शाम 9 बजे बैजनाथ।

    -शाम 4.00 बजे चलकर रात 10.30 बजे बैजनाथ।

    -शाम छह बजे चलकर शाम 10 बजे ज्वालामुखी। -सुबह 6.45 बजे चलकर दोपहर बाद दो बजे बैजनाथ।

    -सुबह 10.00 बजे चलकर शाम साढ़े पाच बजे बैजनाथ।

    बैजनाथ से पठानकोट की ओर

    -ज्वालामुखी से सुबह पाच बजे चलकर सुबह नौ बजे पठानकोट।

    -बैजनाथ से सुबह चार बजे चलकर सुबह 11 बजे पठानकोट।

    -बैजनाथ से दोहपर 2.10 पर चलकर शाम 8.30 बजे पठानकोट।

    -बैजनाथ से शाम चार बजे चलकर रात 10.30 बजे पठानकोट।

    -बैजनाथ से शाम 5.30 बजे चलकर रात 12 बजे पठानकोट।

    -बैजनाथ से सुबह 7.20 बजे चलकर दोपहर बाद 2.20 बजे पठानकोट।

    -बैजनाथ से सुबह 11 बजे चलकर शाम 5.30 बजे पठानकोट।