Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dharmshala के नरवाना में शुरू पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप, पहले दिन पायलटों ने की ट्रायल फ्लाइंग

    जिला कांगड़ा के नरवाना धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आगाज सोमवार से शुरू हो गया है। पांच दिन तक चलने वाले इस कप का शुभारंभ धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कस्बा नरवाना में पैराग्लाइडिंग की टेक ऑफ साइट में हवन यज्ञ में भाग लिया। इसके बाद प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर टेक ऑफ करवाया।

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Mon, 13 Nov 2023 06:20 PM (IST)
    Hero Image
    Dharmshala के नरवाना में शुरू पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप, File Photo

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। जिला कांगड़ा के नरवाना धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप (Paragliding Accuracy Pre World Cup) का आगाज सोमवार से शुरू हो गया है। पांच दिन तक चलने वाले इस कप का शुभारंभ धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कस्बा नरवाना में पैराग्लाइडिंग की टेक ऑफ साइट में हवन यज्ञ में भाग लिया। इसके बाद प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर टेक ऑफ करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    90 प्रतिभागियों ने कराया पंजीकरण

    यह पहला मौका है जब जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला के निकट पैराग्लाइडिंग की अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इस कप में करीब 90 प्रतिभागियों ने अभी तक अपना पंजीकरण कराया है। इनमें भारतीय सेना के जवान भी शामिल हैं। पहले दिन केवल ट्रायल उड़ाने हुई। मंगलवार से टास्क शुरू होंगे। प्रतिभागियों की फाइनल सूची मंगलवार सुबह जारी की जाएगी।

    लैंडिंग करने की अच्छी सुविधा उपलब्ध

    मुख्यातिथि सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में ऐसा आयोजन होने से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और काफी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी इससे काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस साइट की खास बात यह है कि यह सुरक्षा की दृष्टि से काफी अच्छी है। यहां उड़ान की कंडीशन और लैंडिंग करने की अच्छी सुविधा उपलब्ध है।

    पैराग्लाइडिंग की ये सबसे सेफ साइट

    सरकार कांगड़ा को पर्यटन की दृष्टि से लगातार आगे बढ़ा रही है और इस दिशा में यह भी एक कदम है। धर्मगुरु दलाई लामा ने इस नगरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दी, तो हाल ही के दिनों में क्रिकेट वर्ल्ड कप के पांच मैच हुए। अब प्री एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप शुरू हुआ है। ऐसे में यह पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि यह सबसे सेफ साइट है। नरवाणा एडवेंचर क्लब की ओर से इस तरह की प्रतियोगिता करवाई जा रही है।

    सुधीर शर्मा ने भी भरी उड़ान

    पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप के शुभारंभ मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि सुधीर शर्मा ने भी पैराग्लाइडिंग की उड़ान भरी। उन्होंने पायलट अरविंद पाल के साथ टेंडम फ्लाइंग का लुत्फ लिया। उन्होंने कहा कि यहां पर सोलो के साथ-साथ टेंडंम फ्लाइंग से धर्मशाला आने वाले पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग करने का अवसर भी मिल पाएगा।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.