अभी नहीं होगा कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार
कांगड़ा हवाई अड्डे का अभी विस्तारीकरण नहीं होगा, क्योंकि प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अभी तक केंद्र सरकार को कोई भी योजना ही नहीं भेजी है।
जेएनएन, धर्मशाला : जिला कांगड़ा हवाई अड्डे का अभी विस्तारीकरण नहीं होगा, क्योंकि प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अभी तक केंद्र सरकार को कोई भी योजना ही नहीं भेजी है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह आज अपने लिखित जबाव में यह जानकारी दी है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा के विधायक गुलाब सिंह ठाकुर के कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के प्रश्न के लिखित जबाव में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अभी तक कोई योजना केंद्र को प्रेषित नहीं की है।
पढ़ें: भारी हंगामे के बीच दूसरे दिन नहीं चली हिमाचल विधानसभा
उन्होंने कहा कि हवाई पत्तन विस्तारीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री एवं भारत सरकार को कहा था। इस मामले को लेकर भारतीय विमानन प्राधिकरण ने पहली नवंबर को प्रदेश सरकार को एक पत्र के माध्यम से सूचना दी कि हवाई पत्तन के विस्तारीकरण को लेकर किए गए सर्वेक्षण के अनुसार कांगड़ा हवाई अड्डा का रनवे 1820 मीटर लंबा व 150 मीटर चौड़ा किया जाना है। इसके लिए कम से कम 153 एकड़ भूमि की और जरूरत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।