Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से शुरू धर्मशाला International Film Festival, सात नवंबर तक चलेगा महोत्‍सव; दिखाई जाएंगी 92 फिल्‍में

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 09:06 AM (IST)

    International Film Festival हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज से इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्‍टीवल का आगाज होने जा रहा है। 4 से 7 नवंबर तक टीसीवी नड्डी मैक्लोडगंज में आयोजित होने वाले फेस्टीवल में वरुण ग्रोवर की पहली फीचर ऑल इंडिया रैंक ओपनिंग नाइट फिल्म है। देवाशीष मखीजा की जोरम क्लोजिंग नाइट फिल्म है।

    Hero Image
    आज से शुरू होगा धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल (International Film Festival) में 40 से अधिक देशों की 92 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। जिनमें 31 फीचर कथाएं, 21 फीचर वृत्तचित्र और 40 लघु फिल्में शुमार हैं। 4 से 7 नवंबर तक टीसीवी नड्डी मैक्लोडगंज में आयोजित होने वाले फेस्टीवल में वरुण ग्रोवर की पहली फीचर, ऑल इंडिया रैंक, ओपनिंग नाइट फिल्म है। देवाशीष मखीजा की जोरम क्लोजिंग नाइट फिल्म है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों निदेशक महोत्सव में शामिल होंगे और अपनी फिल्में पेश करेंगे। प्रसिद्ध तमिल फिल्म निर्माता पा. रंजीत और अकादमी पुरस्कार विजेता निर्माता गुनीत मोंगा आकर्षक चर्चाओं और मास्टरक्लास का नेतृत्व करेंगे, जो उपस्थित लोगों को सिनेमा की दुनिया में अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेंगे।

    थिएटर ऑफ वायलेंस की जाएंगी प्रदर्शित

    डीआईएफएफ 2023 में क्रिश्चियन पेटजोल्ड द्वारा अफायर, मकबुल मुबारक की आत्मकथा, मरियम टौजानी द्वारा द ब्लू काफ्तान, बिली लूथर द्वारा फ्राईब्रेड फेस एंड मी, होंग सांगसू द्वारा हमारे दिन में, थिएन एन फाम द्वारा इनसाइड द येलो कोकून शेल, वारविक थॉर्नटन द्वारा द न्यू ब्वाय, प्रसन्ना विथानगे द्वारा स्वर्ग, विम वेंडर्स द्वारा परफेक्ट डेज, इसाबेल हर्गुएरा द्वारा सुल्ताना का सपना, अलीरेजा खातमी और अली असगरी द्वारा स्थलीय छंद, हाउमन सेयेदी द्वारा तृतीय विश्व युद्ध, अस्मा एल मौदिर द्वारा द मदर ऑफ ऑल लाइज, एमिल लैंगबैल और लुकाज कोनोपा द्वारा थिएटर ऑफ वायलेंस प्रदर्शित की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें: धर्मशाला में कल से शुरू होगा Film Festival, 90 से ज्‍यादा दिखाई जाएंगी फिल्‍में; Tibetan Children's Village में होगा आयोजन

    सांगस आफ अर्थ का होगा एशिया प्रीमियर

    फेस्टीवल के दौरान अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में मारग्रेथ ऑलिन की सांगस आफ अर्थ की एशिया प्रीमियर, लेस्ली शैंपेन और पिप गिल्मर द्वारा कॉल मी डांसर और राजन कथेट और सुनीर पांडे द्वारा नो विंटर हॉलीडेज का साउथ एशिया प्रीमियर होगा।

    वहीं दरखान तुलेगेनोव द्वारा ब्रदर्स का भारत प्रीमियर, एंजेला डेविस की ए वल्र्ड ऑफ ग्रेटर फ्रीडम, मंथिया डायवारा द्वारा, जबकि पीटर मेटलर द्वारा व्हाइल द ग्रीन ग्रास ग्रोज, कलारा क्राफ्ट इसोनो की बावाज गार्डन और लेविस ए-लिविंग की ए हॉली परिवार का इंडियन प्रीमियर होगा।

    इन फिल्मों का वल्र्ड प्रीमियर

    भारतीय मुख्य आकर्षणों में रंजीथ द्वारा निर्मित और दिनाकरण शिवलिंगम द्वारा निर्देशित बॉटल राधा का विश्व प्रीमियर, जयंत दिगंबर सोमलकर द्वारा एक मैच, डॉन पलाथारा द्वारा परिवार, सिद्धार्थ चौहान द्वारा अमर कॉलोनी, निर्मल चंदर द्वारा द लोटस एंड द स्वान, हर्षद नलवाडे द्वारा फॉलोअर्स, रीमा दास द्वारा तोरा के पति, आमिर बशीर द्वारा द विंटर विद इन और सौरव राय द्वारा गुरास का प्रदर्शन किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Kullu Dussehra Utsav 2023: 'मोहल्ला' में अठारह करोड़ देवी-देवताओं का महामिलन, भगवान रघुनाथ जी के दर पर भरी हाजरी