Move to Jagran APP

Ind-Eng Test Match: BCCI सचिव जय शाह आ सकते हैं धर्मशाला, इन हस्तियों को भी मिलेगा HPCA की तरफ से निमंत्रण

Ind-Eng Test Match धर्मशाला में सात से 11 मार्च तक भारत-इंग्‍लैंड सीरीज के अंतिम मैच होने जा रहा है। इसमें बीसीसीआइ सचिव जय शाह भी धर्मशाला पहुंचेंगे। साथ ही एचपीसीए की तरफ से हिमाचल के राज्यपाल मुख्यमंत्री और तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाईलामा को निमंत्रण दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी एचपीसीए की ओर से निमंत्रण मैच को लेकर रहेगा।

By rajinder dogra Edited By: Himani Sharma Published: Mon, 19 Feb 2024 08:29 PM (IST)Updated: Mon, 19 Feb 2024 08:29 PM (IST)
इन हस्तियों को भी मिलेगा HPCA का निमंत्रण (फाइल फोटो)

राजेंद्र डोगरा, धर्मशाला। Ind-Eng Test Match: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सात से 11 मार्च तक आयोजित होने वाले भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) सचिव जय शाह धर्मशाला आ सकते हैं। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) को भी ये उम्मीद है और इसके लिए बकायदा निमंत्रण भी दिया जाएगा।

loksabha election banner

धर्मगुरु दलाईलामा को दिया निमंत्रण

इसके अलावा एचपीसीए की ओर से हिमाचल के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाईलामा को निमंत्रण दिया जाएगा। साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी एचपीसीए की ओर से निमंत्रण मैच को लेकर रहेगा।

वहीं, मैच को लेकर फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में एचपीसीए का ऑफलाइन टिकट बिक्री के लिए काउंटर भी स्थापित हो जाएगा। जिससे कि उन लोगों को भी सुविधाजनक टिकट प्राप्त हो सके, जोकि इंटरनेट मीडिया का प्रयोग करने से हिचकिचाते हैं और भारत-इंग्लैंड मैच देखने के शौकीन हैं।

यह भी पढ़ें: Dharamshala: 'श्वेत पत्र से खुला कांग्रेस का काला चिट्ठा, पार्टी के लिए परिवारवाद अहम'; विपक्ष पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की आउटफील्ड अब और बेहतर

भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर अब आउटफील्ड और भी बेहतर हो गई है। पिच भी बढ़िया है। जिसमें खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी।

भगवान इंद्रुनाग मंदिर में विशेष पूजा 25 को

भारत-इंग्लैंड मैच का सफल आयोजन हो, इसके लिए 25 फरवरी को एचपीसीए खनियारा स्थित भगवान इंद्रुनाग के दरबार में जाएगी और विशेष पूजा करेगी। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच सात से 11 मार्च को आयोजित होने वाले टेस्ट मैच को लेकर एचपीसीए की ओर से सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। उम्मीद है कि धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच होगा, ऐसे में बीसीसीआइ सचिव जय शाह भी धर्मशाला आ सकते हैं। एचपीसीए की ओर से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, दलाईलामा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी निमंत्रण दिया जाएगा। अभी तक ऑनलाइन ही टिकट मिल रही हैं। इसी माह के अंतिम सप्ताह से आफलाइन टिकटें मिलनी शुरू हो जाएंगी और इसके लिए एचपीसीए परिसर में काउंटर स्थापित कर दिया जाएगा। इसके अलावा 25 फरवरी को भगवान इंद्रुनाग मंदिर में विशेष पूजा भी की जाएगी, ताकि आयोजन सफल हो। -संजय शर्मा, निदेशक एचपीसीए।

यह भी पढ़ें: Losar Festival: मैक्‍लोडगंज में लोसर उत्सव का आगाज, धर्मगुरु दलाई लामा बोले- 'चीनियों में भी बढ़ी बौद्ध धर्म के प्रति रुचि'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.