Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023: अफगानिस्तान या बांग्लादेश, कौन मारेगा बाजी? गुरबाज की बल्लेबाजी व कप्तान शाकिब पर टिकी निगाहें

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 10:21 AM (IST)

    ICC World Cup 2023 बांग्लादेश और अफ्गानिस्तान टीमों के लिए शनिवार का दिन बेहद खास है। क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में दोनों टीमें वनडे विश्वकप का अपना पहला मैच खेलेंगी। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत की तरफ आगे बढ़ना चाहती हैं। धर्मशाला स्टेडियम की पिच उछाल भरी तेज पिच है। ऐसे में दोनों ही टीमें चाहती हैं कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की जाए।

    Hero Image
    अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा विश्वकप का पहला मैच

    मुनीष गारिया, धर्मशाला। Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश और अफ्गानिस्तान टीमों के लिए शनिवार का दिन बेहद खास है। क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में दोनों टीमें वनडे विश्वकप का अपना पहला मैच खेलेंगी। पहला मैच होने के चलते दोनों टीमें यह चाहती हैं कि धर्मशाला से जीत दर्ज करके विश्वकप का अवसर आगाज किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों टीमें चाहती हैं पहले बल्लेबाजी

    धर्मशाला स्टेडियम की पिच उछाल भरी तेज पिच है। ऐसे में दोनों ही टीमें चाहती हैं कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की जाए और अच्छे स्कोर की दम पर जीत दर्ज की जाए। धर्मशाला की पिच लगभग हर फार्मेट में बल्लेबाजी की पक्ष में रही है।

    धर्मशाला की पिच है उछाल भरी

    ग्राउंड का सर्वाधित स्कोर 300 से पार रहा है। वहीं इस बार हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसएिशन की ओर से भी दावा किया गया है कि धर्मशाला की पिच उछाल भरी तैयार की गई है। ऐसे में शनिवार को अच्छा स्कोर देखने को मिलेगा। पिच की मिजाज को देखते हुए दोनों की टीमें पिछले दो दिनों से बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देते हुए अभ्यास कर रही थी।

    अफगानिस्तान टीम बल्लेबाजी के टाप आर्डर में कर सकती है बदलाव

    पिछले कुछ समय से फॉर्म में चल रहे टीम के विकेट कीपर एवं बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज पर टीम ज्यादा विश्वास जता रही है। पिछले दो दिनों से गुरबाज को टीम मेंटर अजय जड़ेजा अलग से अभ्यास करवा रहे हैं।

    टीम कप्तान हश्मातुल्ला शाहीदी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान यह स्पष्ट कर दिया कि टीम को विश्वास है कि गुरबाज धर्मशाला में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वहीं उन्होंने यह भी संकेत दिया कि गुरबाज को बल्लेबाजी के उपरी क्रम में भी भेजा जा सकता है।

    अफगानिस्तान टीम की रीड़ है स्पिन गेंदबाजी

    कप्तान की संकेतों के अनुसार शनिवार को इब्राहम जॉडर्न के साथ सलामी जोड़ी के रूप में भी उतारे जा सकते हैं। टीम के पास बल्लेबाजी में इन दोनों के अलावा रियाज हसन, कप्तान शाहीदी, नजीबुल्लाह जाडर्न, स्टार खिलाड़ी राशिद खान व मोहम्मद नवी भी हैं।

    टीम की स्पिन गेंदबाजी को काफी मजबूत हैं, लेकिन तेंज गेंदबाजों में अब्दुल रहमान और नवीन उल हक मुख्य नाम शामिल हैं। स्पिन गेंदबाजी अफगानिस्तान टीम की रीड़ मानी जाती हैं। जिसमें राशिद खान, मोहम्मद नवी व मुजीब उर रहमान मुख्य हैं।

    बांग्लादेश को उनके घर से मात देकर टीम का बढ़ा हैं हौंसला

    जुलाई माह में तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को उनके घर में ही 2-1 से हराकर सीरीज जीती थी। यह सीरीज जीतने के बाद टीम के हौंसले बुलंद है। अब टीम धर्मशाला में भी अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगी।

    यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: धर्मशाला स्टेडियम आज रचेगा इतिहास, बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच के साथ जुड़ेगी उपलब्धि

    बांग्लादेश को टॉप ऑर्डर और स्पिन गेंदबाजी पर विश्वास

    चोट के चलते टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को टीम का स्थान नहीं मिला है और कप्तानी शाकिब अल हसन को सौंपी गई है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी इबादत हुसैन को अभी तक चोट से उभर नहीं पाए हैं, इसलिए विश्वकप से बाहर हैं। इसके बावजूद बांग्लादेश टीम के पास बल्लेबाजी का एक अच्छा उपरी क्रम है।

    कई स्पिनर हैं ऑलराउंडर

    जिसमें कप्तान शाकिब के अलावा मुशफिकुर रहीम, नजमुल हुसैन शांतो व लिट्टन टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। स्पिन टीम का मजबूत पक्ष बना हुआ है, जिसमें शाकिब, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद और महेदी हसन शामिल है। इनमें से कई स्पिनर सक्षम ऑलराउंडर भी हैं, जिनमें शाकिब और मेहदी हसन का नाम शामिल हैं, जबकि नसुम अहमद ने एशिया कप में बल्ले से अपनी क्षमता दिखाई है।

    यह भी पढ़ें-  Khalistan Slogans In Himachal: CCTV से भी नहीं मिले सुराग, खालिस्तान की नापाक हरकत बनी पुलिस के गले की फांस

    comedy show banner
    comedy show banner