Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HRTC में शामिल हुईं 24 नई लग्जरी बसें, दिल्ली के लिए बहाल होंगे रूट; हिमाचल से जयपुर के लिए भी शुरू होगी सेवा

    हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बेड़े में 24 नई लग्जरी बसें शामिल की गई हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोलन जिला के क्यारी घाट में हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना करेंगे। दिल्ली में प्रदूषण के कारण पुरानी बसें बंद होने के बाद इन रूटों को नई बसों से बहाल किया जाएगा। जयपुर और कुछ अन्य शहरों के लिए भी बसें चलाई जाएंगी।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 02 Jul 2025 11:54 AM (IST)
    Hero Image
    HRTC में शामिल हुईं 24 नई लग्जरी बसें (Social Media Photo- Instagram)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बेड़े में 24 नई लग्जरी बसें शामिल हो गई हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोलन जिला के क्यारी घाट में इनको हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में प्रदूषण के चलते निगम को पुरानी बसों को बंद करना पड़ा था। नई बसें आने के बाद इन सभी रूट को दोबारा बहाल कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जयपुर व कुछ अन्य शहरों को भी बसें चलाई जाएगी। बसों की तकनीकी चैकिंग के अतिरिक्त रूट परमिट व पंजीकरण करवा दिया गया है।

    एचआरटीसी के पास हैं 74 बसें

    निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि शिमला के अतिरिक्त कुछ अन्य जिलों से भी बाहरी राज्यों के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू की जाएगी। एचआरटीसी के पास ऐसी 74 बसें हैं। अब इनकी संख्या 98 हो जाएगी। हालांकि निगम कुछ पुरानी बसों को बेड़े से बाहर भी कर देगा। दिल्ली में बीएस-6 बसों को ही प्रवेश दिया जाता है।

    अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं बसें

    निगम के बेड़े में शामिल हुई नई वोल्वो बसें सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। एक बस की कीमत करीब डेढ़ करोड़ है। ये बसें एसी है व आरामदायक सीटें है। शिमला से इन बसों को अलग-अलग डिपो को भेजा जाना है। शिमला के तारादेवी, कांगड़ा जिला के नगरोटा, पालमपुर, देहरा के अलावा कुल्लू, नालागढ़ के डिपो में ये बसें भेजी जाएंगी।

    24 नई वाल्वों बसें शिमला पहुंच गई है। ये बसें अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। सीटें आरामदायक हैं। इसमें सफर करने वाली सवारियों को किसी भी तरह की दिक्कतें पेश नहीं आएगी। बसों की फिटनेस चैक करने के बाद इसका पंजीकरण करवाया जाएगा। उसके बाद इन्हें रूटों पर भेजा जाएगा।

    -डॉ. निपुण जिंदल, एमडी एचआरटीसी