Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Himachal News: स्टाॅक ट्रेडिंग के नाम पर पूर्व बैंक अधिकारी से एक करोड़ रुपये ठगे, सतर्कता के लिए इन 11 बातों का रखें ध्यान

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:07 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश में एक पूर्व बैंक अधिकारी स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी का शिकार हुए। जालसाजों ने उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ट्रेडिंग में विश्वास दिलाया और फिर धोखे से पैसे ऐंठ लिए। साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि ऐसे ट्रेडिंग संदेशों को अनदेखा करें।

    Hero Image
    स्टाक ट्रेडिंग के नाम पर पूर्व बैंक अधिकारी से एक करोड़ की ठगी हुई है। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। स्टाक ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक पूर्व बैंक अधिकारी जालसाजों का शिकार बने हैं। साइबर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। ठगी का शिकार हुए पूर्व बैंक अधिकारी को जाली आइडी से वाट्सएप पर वायस काल के माध्यम से सूचना मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काल के बाद उन्हें एक लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करने के बाद वह एक वाट्सएप ग्रुप में शामिल हो गए। इस ग्रुप में कई लोग ट्रेडिंग कर रहे थे। जब बैंक अधिकारी ने ग्रुप में चल रही ट्रेडिंग पर विश्वास किया, तो उन्होंने जालसाजों के बताए बैंक खाते में पहली ट्रांजेक्शन के रूप में एक लाख रुपये जमा किए।

    इसके बाद ग्रुप में डेढ़ लाख रुपये की कमाई दिखाई गई, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने 14-15 और ट्रांजेक्शन कीं और कुल मिलाकर लगभग एक करोड़ रुपये गंवा दिए। ठगी का पता चलने पर उन्होंने साइबर पुलिस को सूचित किया।

    तुरंत नजरअंदाज करें ट्रेडिंग के मैसेज

    साइबर क्राइम पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि एक करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब भी फेसबुक, इंस्टाग्राम या वाट्सएप पर इस तरह के ट्रेडिंग संदेश प्राप्त हों, तो उन्हें नजरअंदाज करें। यह जालसाजों की ओर से बिछाया गया जाल है, जिसमें विशेष रूप से सेवानिवृत्त लोग और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग अधिकतर फंस रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- फारेक्स ट्रेडिंग धोखाधड़ी के आरोपितों की 9.31 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी ने की कुर्क, UP का है मुख्य सरगना

    ऐसे करें बचाव

    1. किसी भी आनलाइन कंपनी के प्रतिनिधि के कहने पर निवेश न करें।
    2. किसी भी विभाग या कंपनी में नौकरी के लिए आनलाइन आवेदन करने से पूर्व भर्ती की अधिसूचना पढ़ें और आधिकारिक वेबसाइट से ही आवेदन करें।
    3. अगर कोई फोन कर कहे कि आपके आवेदन के अनुसार आपको नौकरी मिल गई है, अब एक माह के प्रशिक्षण के लिए शुल्क देना होगा तो उन्हें नजरअंदाज करें।
    4. वाट्सएप व फेसबुक पर अगर कोई अज्ञात व्यक्ति वीडियो काल करता है तो उसे स्वीकार न करें और अपना चेहरा न दिखाएं। आपके चेहरे की क्लोनिंग कर अश्लील वीडियो बनाई जा सकती है।
    5. फोन पर लोन का कोई भी मैसेज आए तो उस पर ध्यान न दें और नजरअंदाज करें।
    6. मैसेज में कोई लिंक हो तो उस पर भूलकर भी क्लिक न करें, यह बड़ी गड़बड़ की शुरुआत हो सकती है।
    7. फोन या मैसेज में कोई भी जानकारी मांगी जाए तो न दें, बैंक स्टेटमेंट या अकाउंट से जुड़ी जानकारी शेयर न करें
    8. ऐसा कोई भी मैसेज या फोन आए तो पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें।
    9. कभी भी अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड, ओटीपी, एटीएम पिन, फोन बैंकिंग पिन, कार्ड सीवीवी नंबर या एक्सपायरी डेट जैसी कोई भी गोपनीय जानकारी किसी के साथ शेयर न करें।
    10. सार्वजनिक वाईफाई नेटवर्क या सार्वजनिक कंप्यूटरों का उपयोग करते समय वित्तीय लेनदेन बिल्कुल न करें।
    11. आनलाइन बैंकिंग खातों के लिए मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें और उन्हें समय-समय पर बदलते रहें।

    यह भी पढ़ें- तो विभागों के विलय के साथ कर्मचारियों का युक्तीकरण करेगी हिमाचल सरकार, ...अधिकारी ज्यादा कर्मी कम; CM ने दिए बड़े संकेत