Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किराये में भारी छूट देकर पर्यटकों को रिझाने में जुटे होटल मालिक, कोई 25 तो कोई 50 प्रतिशत तक दे रहा डिस्काउंट

    By rajinder dograEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 10:28 PM (IST)

    हिमाचल में पर्यटकों को रिझाने के लिए होटल मालिकों ने गजब की स्कीम निकाली है। होटल मालिकों ने 25 से 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट देने का फैसला लिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पर्यटक हिमाचल आएं। अब पहले की तुलना में सप्ताहांत के साथ आम दिनों में भी आक्यूपेंसी बढ़ी है। बुधवार को विश्व पर्यटन दिवस पर विभिन्न स्थानों पर पर्यटकों का स्वागत किया गया है।

    Hero Image
    किराये में भारी छूट देकर पर्यटकों को रिझाने में जुटे होटल मालिक

    धर्मशाला, संवाद सहयोगी। Himachal Hotels Discount पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटलों के कमरे के किराये में छूट दी जा रही है, ताकि पर्यटन कारोबार गति पकड़े। धर्मशाला में दो होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के दायरे में आने वाले होटल संचालकों ने 20 से 25 व 30 से 50 प्रतिशत तक किराये में छूट का प्रविधान किया है। हिमाचल पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटलों में भी 30 सितंबर तक 20 प्रतिशत तक छूट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पहले की तुलना में सप्ताहांत के साथ आम दिनों में भी आक्यूपेंसी बढ़ी है। बुधवार को विश्व पर्यटन दिवस पर विभिन्न स्थानों पर पर्यटकों का स्वागत किया गया है। कांगड़ा हवाई अड्डे पर पर्यटकों का फूलों से स्वागत किया गया। मैक्लोडगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए, जिनका पर्यटकों ने आनंद उठाया। डल झील में सफाई अभियान चलाया गया।

    विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया

    मैक्लोडगंज में पर्यटन विभाग, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला, एडवेंचर एवं टूर आपरेटर एसोसिएशन धर्मशाला व भागसू टैक्सी यूनियन आदि ने विश्व पर्यटन दिवस मनाया। विदेशी पर्यटकों को मिठाई बांटी गई। पर्यटन से जुड़े अविनाश थापर ने सुभाष नैहरिया को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

    ये भी पढ़ें- Himachal News: कुल्लू और शिमला से अमृतसर के लिए इस दिन शुरू हो रही हवाई सेवा, जानिए शेड्यूल और किराया

    पर्यटकों का स्वागत करने के साथ उन्हें आकर्षित करने के लिए होटल संचालक अपने स्तर पर कमरों के किराये में 30 से 50 प्रतिशत तक छूट दे रहे हैं ताकि पर्यटन कारोबार गति पकड़े। -अश्वनी बांबा, अध्यक्ष, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला।

    पर्यटन दिवस मनाकर पर्यटकों का स्वागत किया है। उम्मीद है आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। पर्यटकों को किराये में 20 से 25 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। -राहुल धीमान, अध्यक्ष, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला।

    निगम के होटलों में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है और किराये में छूट 30 सितंबर तक जारी रहेगी। निगम के होटलों में करीब 20 प्रतिशत तक छूट का प्रविधान है। -नवदीप सिंह थापा, उप महाप्रबंधक, एचपीटीडीसी धर्मशाला।

    ये भी पढ़ें- Bir Billing ही नहीं, हिमाचल में इस जगह भी होती है रोमांचक Paragliding; टूरिस्ट उठा रहे आनंद

    comedy show banner
    comedy show banner