Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रशिक्षित शिक्षकों की डीएलएड द्वितीय चरण की परीक्षाएं 25 से

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 Sep 2018 07:56 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मई व जून, 201 ...और पढ़ें

    Hero Image
    अप्रशिक्षित शिक्षकों की डीएलएड द्वितीय चरण की परीक्षाएं 25 से

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) करने वाले अप्रशिक्षित सेवारत शिक्षकों की द्वितीय चरण की परीक्षाएं 25 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। एनआइओएस के क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि प्रशिक्षुओं को हॉल टिकट आवंटित कर दिए हैं। हॉल टिकट निकालने के लिए शिक्षक एनआइओएस की वेबसाइट में लॉग इन कर अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि दर्ज करें। हॉल टिकट के बिना शिक्षक परीक्षा नहीं दे पाएंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रशिक्षु एनआइओएस कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ......................

    774 ने उत्तीर्ण की डीएलएड भाग एक की परीक्षा

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मई व जून में संचालित की गई डीएलएड भाग एक बैच 2016-18 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि कुल 1034 परीक्षार्थियों में से 774 ने परीक्षा पास की है। 220 री-अपीयर व अनुतीर्ण घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम 75.37 फीसद रहा। साथ ही जेबीटी भाग-1 बैच 2015-17 (री-अपीयर लास्ट चांस व फेल) परीक्षार्थियों का परिणाम भी घोषित कर दिया है। कुल 153 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे और इनमें से 124 उत्तीर्ण हुए हैं। दो री-अपीयर तो 23 को अनुत्तीर्ण घोषित किया है। परीक्षा परिणाम 81.05 फीसद रहा।

    .................

    धर्मशाला में अंतर महाविद्यालय यूथ फेस्टिवल 26 से

    धर्मशाला : राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में अंतर महाविद्यालय यूथ फेस्टिवल का आयोजन 26 सितंबर से होगा। प्राचार्य सुनील मेहता ने बताया कि 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले आयोजन में प्रदेश के सभी जिलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। 26 सितंबर को सुबह के सत्र में क्लासीकल वोकल व सायंकालीन सत्र में वाद्य यंत्र स्पर्धा होगी। 27 को सुबह के सत्र में इंडियन ग्रुप डांस व सायंकालीन में लाइट वोकल, 28 सिंतबर को फोक डांस व वेस्टर्न ग्रुप सांग तो 29 सितंबर को वेस्टर्न सोलो सांग व फोक आर्केस्ट्रा की प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने बताया कि इसी दिन सायं पुरस्कार वितरण समारोह होगा।