Himachal News: धर्मशाला में चाबी खोजने को लेकर युवाओं में हुआ विवाद, हाथापाई के बाद पिस्टल तानकर कर दी फायरिंग
धर्मशाला में पंजाब के एक युवक ने पिस्टल से फायर किया जिससे एक स्थानीय युवक बाल-बाल बचा। चाबी खोजने के दौरान हुए विवाद के बाद मारपीट हुई जिसके बाद पंजाबी युवक ने गोली चला दी। गोली लगने से युवक घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

संवाद सहयोगी, धर्मशाला। धर्मशाला में पंजाब के युवक ने पिस्टल से एक युवक फायर कर दिया। ये गोली एक स्थानीय युवक को छूते हुए निकल गई वरना उसकी जान जा सकती थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गए तथा पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुट गई हैं।
जानकारी अनुसार शुक्रवार देर रात को पंजाब के करीब पांच युवक धर्मशाला एक माल के पास सड़क में खड़े थे। इन युवकों की बाईक की चाबी खो गई थी और वह उसको तलाश रहे थे। इसी दौरान एक स्थानीय युवक भी माल के बाहर पहुंचा तो इन युवकों ने उसको चाबी तलाश करने को कहा। इस पर युवक ने कहा कि तुम्हारी चाबी खोई है तो तुम ही तलाश करो।
इसी बात को लेकर पंजाबी युवक स्थानीय युवक से बहस करने लगे तथा उसको थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद स्थानीय युवक ने खुद से मारपीट की बात फोन कर अपने कुछ दोस्तों को बताई। जब इस युवक के दोस्त मौके पर पहुंचे तो पंजाब के युवक कुछ दूर आगे कोतवाली बाजार की ओर निकल चुके थे। इसके बाद तीन युवक अपनी कार में इन युवकों से लड़ने के लिए आगे आ गए।
होटल धौलाधार के समीप स्थानीय युवकों ने पंजाब के युवाओं से उसे पीटने का कारण पूछा जिसके दोनों ही ओर से वाद विवाद के साथ नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। इसी बीच पंजाब के एक युवक ने जेब से पिस्टल निकाल कर युवकों की ओर तान कर फायर कर दिया। ये गोली एक युवक को छूते हुए निकल गई।
जानकारी के अनुसार पंजाब के एक युवक ने फिर से गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन गनीमत पिस्टल से गोली नहीं चली। पिस्टल देख कर स्थानीय युवक भाग गए तथा उन्होंने आड़ लेकर पत्थरों आदि से पंजाबी युवकों पर हमला कर दिया। इसके बाद पंजाबी युवक अपनी एक बाइक को वहीं छोड़ कर फरार हो गए। मामले की शिकायत शनिवार सुबह स्थानीय युवकों ने की। जिसके बाद अज्ञात 5 से 6 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों द्वारा चलाई गई गोली का खोल बरामद करने के अलावा सीसीटीवी फुटेज खंगाली है।आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुट गई हैं। सुराग के नाम पर पुलिस के हाथ एक मोटरसाइकल ही लगा है। जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।