Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dharamshala: नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप पर दलाईलामा ने जताया दुख, PM दहल को पत्र लिखकर प्रकट की सहानुभूति

    By dinesh katochEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 03:03 PM (IST)

    Dharamshala दलाईलामा ने नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप पर दुख जताया है। सोमवार को दलाईलामा ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को पत्र लिखकर अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुए नेपाल के प्रति अपनी एकजुटता का संदेश दिया है। पत्र में उन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।

    Hero Image
    नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप पर दलाईलामा ने जताया दुख (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। दलाईलामा ने पश्चिमी नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप को लेकर दुख व्यक्त किया है। जिसमें बहुमूल्य मानव जीवन की हानि हुई और कई घायल हुए हैं। सोमवार को दलाईलामा ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को पत्र लिखकर अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुए नेपाल के प्रति अपनी एकजुटता का संदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रासदी में प्रभावित लोगों के प्रति व्‍यक्‍त की संवेदना

    दलाईलामा ने अपने लिखे पत्र में उन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। उन्होंने इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना की है।

    यह भी पढ़ें: Dharamshala News: साहस! पौलेंड के लापता पायलट तक पहुंचने में सफल हुई सेना की टीम, आज लाएगी अपने साथ

    दलाईलामा ने कहा कि मैं समझता हूं कि इस आपदा से प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता और सहायता प्रदान करने के लिए नेपाल सरकार और संबंधित एजेंसियों द्वारा सब कुछ किया जा रहा है। दलाईलामा ने कहा कि नेपाल के लोगों के साथ अपनी एकजुटता के प्रतीक के रूप में मुझे आशा है कि मैं बचाव और राहत प्रयासों के लिए दान देने में सक्षम हो सकूंगा।

    शुक्रवार को आया था भूकंप

    नेपाल में शुक्रवार रात आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई। इस शक्तिशाली भूकंप में कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इतनी मौतों की वजह ये है कि जब भूकंप आया तो लोग अपने घरों में सो रहे थे और उनके संभलने का मौका का भी नहीं मिला।

    यह भी पढ़ें: Earthquake in Nepal: नेपाल में भूकंप ने मचाई तबाही, अब तक 70 लोगों की मौत; दर्जनों घायल