भूमि तकसीम में निष्पक्षता बरतें अधिकारी
जागरण संवाददाता, धर्मशाला : मुश्तरका जमीन की तकसीम के मामलों में अधिकारी निष्पक्षता एवं अधिक
जागरण संवाददाता, धर्मशाला :
मुश्तरका जमीन की तकसीम के मामलों में अधिकारी निष्पक्षता एवं अधिक पारदर्शिता बरतें। ये निर्देश डीआरडीए हॉल में भूमि संबंधी मामलों पर आयोजित एकदिवसीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त कांगड़ा नंदिता गुप्ता ने उपमंडलाधिकारियों को जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्रों में इन मामलों का निश्चित अवधि में निपटारा सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके। तकसीम भूमि प्रक्रिया को सही रूप में लागू करने से पूर्व फील्ड में कार्यरत राजस्व कानूनगो व पटवारी मौके पर जाकर भूमि का निरीक्षण करें। उसके उपरात ही उस भूमि का फर्द कब्जा मौका तैयार करवाना सुनिश्चित करें। फर्द कब्जा मौका रिपोर्ट तैयार करते समय फील्ड कानूनगो एवं पटवारी भूमि की किस्म व स्थान का विशेष ध्यान रखें, ताकि सभी पक्षों की सही हिस्सेदारी सुनिश्चित हो सके। फर्द कब्जा मौका रिपोर्ट की सूचना सभी संबंधित पक्षों को देना सुनिश्चित करवाएं। रिपोर्ट में सभी पक्षों के हस्ताक्षर करवाएं, ताकि तकसीम करते समय किसी प्रकार की चूक की गुंजाइश न रहे। साथ ही अधिकारी आपसी सहमति से राजस्व मामले निपटाने के लिए लोगों को प्रेरित करें।
-----------------
तकसीम मामलों के लिए चलाया विशेष अभियान
उपायुक्त कागड़ा सीपी वर्मा ने कहा कि जिले में तकसीम के लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके सार्थक परिणाम प्राप्त हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे राजस्व मामलों के निपटारे में कानून के अनुरूप कार्य करते हुए विशेष उदारता दिखाएं जिससे लोगों को सही एवं शीघ्र न्याय मिल सके।
-------------------
ये रहे मौजूद
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मस्त राम भारद्वाज, अतिरिक्त पंजीयक सहकारी सभाएं शुभकरण सिंह, सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी, सहायक आयुक्त मंडलायुक्त संजय धीमान और डीआरओ नरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
----------------
मॉक ड्रिल आयोजित
इस अवसर पर 108 राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के पदाधिकारियों ने आपदा के समय प्रभावितों के प्राथमिक उपचार एवं हृदय को पुनर्जीवित करने की तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। इसे लेकर मॉक ड्रिल भी आयोजित की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।