Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चुनाव में चौके-छक्के लगने वाले हैं...', हिमाचल में BJP की जीत का अनुराग ठाकुर ने कुछ इस तरह किया दावा

    Updated: Tue, 14 May 2024 04:25 PM (IST)

    हिमाचल में लोकसभा और उपचुनाव (Himachal Lok Sabha Election 2024) के लिए नामांकन का दौर जारी है। आज कंगना रनौत सहित कई दिग्गजों ने नामांकन भरा। इसी फेहरिस्त में धर्मशाला विधानसभा सीट से भाजपा के सुधीर शर्मा ने भी नामांकन किया। उनके साथ अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। अनुराग ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में भाजपा चौके-छक्के लगाएगी।

    Hero Image
    हिमाचल में BJP की जीत का अनुराग ठाकुर ने कुछ इस तरह किया दावा

    एएनआई, शिमला। Himachal Lok Sabha Election: हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ ही छह विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव (Himachal By Elections) होने हैं। ऐसे में धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) ने आज नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े अंतर के साथ जीतेंगे सुधीर

    प्रेसकर्मियों को संबोधित करते हुए अनुराग ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है जैसे आईपीएल में छक्कों और चौकों का सीजन था। इसी तरह, हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए चौका और विधानसभा उपचुनाव के लिए छक्का लगेगा। अनुराग ने कहा कि इस चुनाव में हिमाचल में चौका लगेगा लोकसभा चुनाव के लिए जबकि छक्का लगेगा विधानसभा चुनाव के लिए। उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा बड़े जीत के अंतर से चुनाव जीतेंगे।

    कभी-कभार फिल्म इंटरवल से पहले ही छोड़ देते हैं दर्शक

    भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को लेकर कहा कि उन्होंने कहा था कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे। लेकिन कभी-कभी, एक फिल्म इतनी बुरी तरह से विफल होती है कि दर्शक उसे इंटरवल से पहले ही छोड़ देते हैं।

    कंगना ने भी किया नॉमिनेशन

    वहीं आज मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने भी नामांकन दाखिल किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता का प्यार और विश्वास देखकर अभिभूत हूं।  उनके साथ प्रतिपक्ष के नेता जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।

    कंगना ने सभी का आभार प्रकट करते हुए लिखा कि मैं सभी गणमान्यों की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे मंडी की जनता की सेवा करने के लिए अवसर दिया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि देश में फिर एक बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए ऐतिहासिक जनादेश मिलेगा

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: काम की खबर! आज मतदाता सूची में नाम दर्ज न करवाया तो नहीं डाल पाएंगे वोट