Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मशाला के होटल धौलाधार में लगी भीषण आग, डर से बाहर निकले लोग; मची अफरा-तफरी

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 11:13 PM (IST)

    धर्मशाला के प्रसिद्ध होटल धौलाधार में देर रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग गैस सिलेंडर फटने से लगने की आशंका है, हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं ...और पढ़ें

    Hero Image

    धर्मशाला के होटल में लगी भीषण आग। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। कांगड़ा जिले के पर्यटन स्थल धर्मशाला में स्थित प्रसिद्ध होटल धौलाधार में देर रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि होटल परिसर में मौजूद लोग भय के कारण होटल से बाहर आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग गैस सिलेंडर फटने से लगी है, हालांकि यह बात प्रशासन ने अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। घटना की सूचना मिलते ही आरएस बाली तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।

    उनके साथ कांगड़ा के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने दमकल और बचाव टीमों को आग बुझाने और लोगों को सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं। कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को कुछ हद तक नियंत्रित किया गया।

    उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है। होटल में ठहरे अतिथियों को सुरक्षित अन्य सुरक्षित जगह ले जाया गया है। किसी भी व्यक्ति को कोइ नुकसान नही पहुंचा है।

    हालांकि लकड़ी की छत्त को नुकसान जरूर हुआ है। नुकसान का आंकलन किया जाएगा। आग पर काबू पा लिया है लेकिन अभी दमकल विभाग मौके पर है। एसडीएम, एडीएम, पुलिस अधीक्षक, अग्निशमन मौके पर है। कुछ अग्निशमन की गाड़ियों को स्टैण्डवाई रखा है।