Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में भरे जाएंगे सीएचओ के 940 पद

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 01 Jun 2021 09:56 PM (IST)

    एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) हिमाचल प्रदेश ने राज्य में 94

    Hero Image
    प्रदेश में भरे जाएंगे सीएचओ के 940 पद

    जागरण संवाद केंद्र, बनोई (धर्मशाला) : एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) हिमाचल प्रदेश ने राज्य में 940 सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है। आनलाइन आवेदन 21 जून शाम पांच बजे तक द्धह्लह्लश्च://ह्यश्चष्द्भश्रढ्डह्य.ष्श्र.द्बठ्ठ:8080/ष्ट॥ह्र/ पर कर सकते हैं। यह नियुक्तियां अनुबंध आधार पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व स्वास्थ्य उपकेंद्रों में की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिखित परीक्षा एसपीसी प्रा. लि. के माध्यम से ली जाएगी। इसमें अनारक्षित वर्ग से 396, अनुसूचित जाति से 176, अनुसूचित जनजाति से 34, अन्य पिछड़ा वर्ग से 142, स्वतंत्रता सेनानी वर्ग से अनारक्षित के 11, अनुसूचित जाति से छह, अन्य पिछड़ा वर्ग से पांच के अलावा आइआरडीपी अनारक्षित वर्ग से 91, अनुसूचित जाति से 34, अनुसूचित जनजाति से 11 व ओबीसी के 34 पद भरे जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग है। इसके साथ अभ्यर्थी के पास बीपीसीसीएच (ब्रिज प्रोग्राम फार सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ) होना चाहिए या ग्रेजुएशन के साथ मिड लेवल हेल्थ कोर्स किया हो। अभ्यर्थी जिन्होंने डिग्री के साथ बीपीसीसीएच किया हो उन्हें 10 अंक, वे सीएचओ जिन्हें एक साल का अनुभव हो उन्हें भी 10 व छह माह अनुभव वालों को पांच अंक दिए जाएंगे।

    ------------

    प्रदेश में कार्यरत सीएचओ असमंजस में

    वर्तमान में प्रदेश में करीब 750 सीएचओ विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों में सेवाएं देने के साथ कोरोना काल में कोविड सैंपल लेने व वैक्सीनेशन कर रही हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पहले ही एचएलएल कंपनी के अधीन सारी औपचारिकताएं पूरी कर तैनाती पाई है। ऐसे में एनएचएम के अधीन आने के लिए दोबारा आवेदन करें या न करें यह असमंजस है।

    comedy show banner