आरसेटी ने 592 बेरोजगारों को दिया प्रशिक्षण
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी ने 592 बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया है।
जागरण संवाददाता, धर्मशाला : पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी कागड़ा स्थित धर्मशाला की जिलास्तरीय सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त कागड़ा संदीप कुमार ने इसकी अध्यक्षता की। बैठक में वित्त वर्ष 2017-18 की गत तिमाही की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि आरसेटी ने 13 फरवरी तक 26 बैच में 592 बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया है। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान 18 से 45 वर्ष की आयु के बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहा है। संस्थान ने कार्यक्रम के आरंभ से अब तक कुल 4,955 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार व स्वरोजगार में मदद की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित कर रहा है। इसके लिए प्रशासन हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध है। विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं।
इस दौरान आरसेटी भवन निर्माण पर चर्चा की गई। निदेशक ने बताया कि भवन निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है तथा जल्द ही नवनिर्मित भवन में नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर पीएनबी आरसेटी के निदेशक कमल प्रकाश ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक से जानकारी दी। बैठक में उपमंडल प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक टीसी धीमान, पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र सिंह, वित्तीय सलाहकार विजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।