Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला कांगड़ा में अब 32 तहसीलें व उपतहसीलें

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Aug 2017 08:37 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला : अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग ने जिला कांगड़ा की तहसीलों व उपतहसीलों

    जिला कांगड़ा में अब 32 तहसीलें व उपतहसीलें

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला : अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग ने जिला कांगड़ा की तहसीलों व उपतहसीलों की जनसंख्या का डाटा तैयार किया है। इसमें तहसीलों व उपतहसील सहित गांवों व जनसंख्या की जानकारी शामिल है। विभाग ने यह डाटा वर्ष 2011 की जनगणना का लिया है और इसमें मार्च, 2017 तक बनी नई उपतहसीलों को भी शामिल किया गया है। अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के जिला सांख्यिकी अधिकारी पवन सिंह ने यह जानकारी दी है। अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला कांगड़ा में कुल 32 तहसीलें व उपतहसीलें हैं। जिले में कुल 3868 गांव और 15 लाख, 10 हजार, 075 आबादी है। इसमें पुरुषों की संख्या सात लाख, 50 हजार, 591, जबकि महिलाएं सात लाख, 59 हजार, 484 शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------

    तहसीलों व उपतहसीलों का ब्यौरा

    तहसील/उपतहसील, गांव, आबादी, पुरुष, महिलाएं

    नूरपुर तहसील, 312, 142100, 72383, 69717

    गंगथ उपतहसील, 126, 37911, 19401 पुरुष, 18 510

    इंदौरा तहसील, 97, 77740, 40516, 37224

    फतेहपुर तहसील, 242, 62041, 31,105 व 30,936

    जवाली तहसील, 125, 62178, 30968, 31210

    नगरोटा सूरियां उपतहसील, 19 गांव 23746, 11839, 11907

    कोटला उपतहसील, 69, 26822,13 215,13607

    हारचक्कियां उपतहसील, 62, 13841, 6746,7095

    शाहपुर तहसील, 131, 58531, 28 564, 29967

    दरीणी उपतहसील, 37, 12290, 6212, 6078

    धर्मशाला तहसील, 139, 133473, 68622, 64851

    कांगड़ा तहसील,175, 97568, 49194, 48374

    नगरोटा बगवां तहसील, 175, 76899, 38347, 38552

    बड़ोह तहसील, 169, 25789, 12403, 13386

    देहरा गोपीपुर तहसील, 174, 73693, 36006, 37687

    डाडासीबा तहसील, 65, 27613, 13401, 14212

    हरिपुर उपतहसील, 109, 32779, 15550, 17229

    ज्वालामुखी तहसील, 134, 43504, 21186, 22318

    जसवां तहसील, 57, 19218, 6502, 9716

    रक्कड़ तहसील, 116, 29503, 14451, 15052

    खुंडियां तहसील, 167, 27524, 13426, 14098

    मझीण उपतहसील, 62, 10707, 5181, 5526

    भवारना उपतहसील, 126, 40059, 19047, 21012

    थुरल उपतहसील, 84, 17108, 7973, 9135

    धीरा उपतहसील, 115, 22119, 10498, 11621

    जयसिंहपुर तहसील, 180, 50706, 23195, 27511

    आलमपुर उपतहसील, 42, 10376, 4743, 5633

    पालमपुर तहसील, 219, 121242, 61443, 59799

    पंचरुखी उपतहसील, 71, 30154, 14378, 15776

    बैजनाथ तहसील, 159, 83969, 42007, 41872

    चढि़यार उपतहसील, 45,11260, 5078, 6182

    मुल्थान तहसील, 49 गांव, 7612, 3921, 3691