Himachal Flood: धर्मशाला में मनूनी खड्ड के बहाव में बहे मजदूरों में से 5 के शव बरामद, तीन अभी भी लापता; कई को किया रेस्क्यू
मनूनी खड्ड में पानी के तेज बहाव में बहे मजदूरों में से पांच के शव बरामद हो गए हैं, जबकि तीन अभी भी लापता हैं। एक मजदूर को सुरक्षित बचा लिया गया है। उपायुक्त ने इस घटना की जांच एसडीएम धर्मशाला को सौंपी है, ताकि यह पता चल सके कि यह मानवीय या प्राकृतिक गलती थी और क्या जल विद्युत परियोजना कंपनी ने नियमों का पालन किया था। मृतकों के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

मनूनी खड्ड के बहाव में बहे मजदूरों के शव बरामद। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। मनूनी खड्ड में पानी के तेज बहाव में बहे मजदूरों में से चार के शव बरामद हो गए हैं। दो के शव बुधवार को ही बरामद कर लिए गए थे, जबकि तीन के शव एसडीआरएफ व पुलिस सर्च टीम ने वीरवार को बरामद किए हैं। मृतकों की संख्या पांच पहुंच गई है।
जबकि जंगल की तरफ भागे मजदूर को रेस्क्यू कर लिया गया है। वह पूरी तरह से सुरक्षित है। तीन मजदूर अभी तक लापता बताए जा रहे हैं।
मनूनी खड्ड में एसडीआरएफ व पुलिस टीमों का सर्च जारी है। प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें भी मौके पर जुटी हैं। सारे घटनाक्रम को लेकर उपायुक्त हेमराज बेरवा ने जांच एसडीएम धर्मशाला को सौंपी है। एसडीएम धर्मशाला पता करेंगे कि यह नुकसान मानवीय गलती से हुआ है या प्राकृतिक गलती से हुआ है।
यहां जल विद्युत परियोजना के काम में जुटी कंपनी प्रियदर्शनी ने नियमों की अवहेलना करके काम किया है या नियमों के तहत किया है। इसकी पड़ताल एसडीएम की जांच में होगी।
बताया जा रहा है कि पानी के बहाव में बहे चैन सिंह (20) सुपुत्र मुलख राज गांव कुमाड़ी, डाकघर व तहसील भाल्ला, जिला डोडा जम्मू कश्मीर, आदित्य ठाकुर सुपुत्र शिव कुमार निवासी राख तहसील व जिला चंबा, प्रदीप वर्मा सुपुत्र रामकांत वर्मा (35), निवासी सोहनपुर जिला दियोरिया, उत्तर प्रदेश, चंदन सुपुत्र प्रदीप निवासी सोहनपुर जिला दियोरिया, उत्तर प्रदेश का शव बरामद हुआ है।
जबकि पांचवां शव अभी अभी मिला है, उसकी पहचान की जा रही है। वहीं, पानी के तेज बहाव से जान बचाने के लिए जंगल की तरफ भागे लवली सुपुत्र सूरमा राम, गांव पूना डाकघर सुनारा, तहसील धरवाला, जिला चंबा, हिमाचल प्रदेश को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। अब चार लापता मजदूरों में तीन नूरपुर व एक जिला चंबा का बताया जा रहा है।
मामले की होगी पूरी जांच: उपायुक्त
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि मनूनी खड्ड में आए पानी के तेज बहाव में बहे मजदूर मामले में जांच की जाएगी। इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा एसडीएम धर्मशाला को दिया गया है। वह हर बिंदू की पड़ताल करेंगे। इसमें मानवीय गलती थी या प्राकृतिक गलती रही है।
गलत डंपिंग व मशीनरी की ओर से अवैज्ञानिक खनन किया गया है या अन्य क्या कारण इस बड़ी त्रासदी के रहे हैं, उसकी पड़ताल होगी। कंपनी तय नियमों का पालन कर रही थी या नहीं, इसकी भी पड़ताल होगी। मृतकों के स्वजनों को नियमावली के तहत मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
मनूनी खड्ड में बहे मजदूरों में से पांच के शव बरामद हुए हैं। चार की पहचान कर ली गई है। पांचवां शव नीचे लाया जा रहा है। खुद मौके पर जा रही हूं। तीन अभी लापता हैं। जबकि एक जंगल की तरफ बचाव के लिए भागे मजदूर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। एसडीआरएफ व पुलिस टीमें मौके पर सर्च में जुटी हैं।
- शालिनी अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक, कांगड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।