Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pangi News: पांगी में मौसम हुआ साफ, लोगों ने बस सुविधा शुरू करने की उठाई मांग

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 07:05 PM (IST)

    Pangi News तमाम सड़कों से बर्फ हटाने के बाद भी बसें न चलाने से जहां लोगों को परेशानी हुई। घाटी में मौसम साफ होते ही लोगों ने बस सेवा शुरु करने की मांग ...और पढ़ें

    Hero Image
    बसें न चलने से टैक्सी चालक बसूल रहे मनमाना किराया

    पांगी, जागरण संवाददाता। पांगी घाटी में हुई रिकार्डतोड़ बर्फबारी के चलते अभी तक जन जीवन सुचारू रूप से पटरी पर नहीं लौट पाया है। घाटी में बस सेवा के शुरू न होने से महाविद्यालय, अन्य स्कूली छात्रों और मुख्यालय किलाड़ में सरकारी कामकाज करवाने के लिए आने वाले हर आदमी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने की बस सेवा शुरू करने की मांग

    दिसंबर माह से घाटी में बस सेवाएं बंद हैं। स्थानीय लोगों में रेमशा कुमारी, रूप देई, केशव राम राम प्रसाद, तेज सिंह, गौरी दास कालिदास हंसी देवी, सुगी देवी, चेतराम, रमा देवी काशी नाथ, विश्वनाथ उग्रसेन, रवि किशन, जलमी देवी, विद्याधर, कुशल कुमार, जमना कुमारी, रंजीत सिंह, गिरधारीलाल, प्रेम लाल मोनिका कुमारी, दीपिका वीना कुमारी समेत कइयों का कहना है पांगी में मौसम खुल खुल गया है। ऐसे में पथ परिवहन निगम को बस सेवा शुरू करनी चाहिये।

    लोगों ने कहा कि गत वर्ष मार्च माह के प्रथम सप्ताह में बस सेवा शुरू कर दी थी। इस साल तो अभी तक निगम का स्टाफ तक नहीं आया है। कब स्टाफ आएगा कब बस सेवा शुरू होगी। लोगों का कहना है कि अब तो मौसम भी साफ हो गया है। 

    लोगों को हो रही है परेशानी

    लोगों का कहना है निजी और टैक्सी चालक और मालिक 200 से 300 एक तरफ का बसूल कर रहे हैं। किलाड़ के एक चक्र में आठ सौ रुपये खर्च हो जाते हैं। कई बार दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारियों के न मिलने से काम भी नहीं हो पाते हैं। महाविद्यालय के छात्रों अन्य स्कूलों में भी छात्र छात्राएं नहीं पहुंच पा रहे हैं।

    तमाम सड़कों से बर्फ हटाने के बाद भी बसें न चलाने से जहां लोगों को परेशानी हुई वहीं दूसरी ओर लाखों रुपये लोगों की सुविधा के नाम पर खर्च करने का कोई औचित्य नहीं है।

    मौसम साफ होते ही शुरू होगी सेवा

    लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि घाटी में बस सेवा शुरू करने के हिमाचल पथ परिवहन निगम को आदेश दें। पांगी के आवासीय आयुक्त अजय कुमार यादव ने कहा है कि मौसम विभाग ने दो तीन मार्च तक मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है। जैसे ही मौसम खुलता है, तो मार्च के पहले सप्ताह घाटी के अंदरूनी मार्गों पर बस सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। ताकि घाटी के लोगों को सुविधा का लाभ मिल सके।