Chamba: चमेरा बांध से एक जून से छोड़ा जाएगा पानी, लोगों के लिए एडवाइजरी जारी
Chamba News बांध प्रबंधन के मुताबिक पानी छोड़े जाने से किसी भी निवासी के जान-माल को अगर किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी चमेरा पावर स्टेशन-एक के प्रबंधन या NHPC लिमिटेड की नहीं होगी।
संवाद सहयोगी, डलहौजी: NHPC के चमेरा पावर स्टेशन-एक खैरी द्वारा बरसात के मौसम व मॉनसून की अवधि में चमेरा एक बांध से 1 जून से 15 अक्टूबर तक किसी भी समय भारी मात्रा में बांध का पानी छोड़ा जा सकता है।
लोगों को दूर रहने की हिदायत
चमेरा पावर स्टेशन-एक के प्रबंधन ने बताया कि इस दौरान नदी के किनारे रहने वाले निवासी नदी के पास न जाएं और अपने मवेशियों को भी नदी के किनारे न जाने दें। इस समय के दौरान कोई भी व्यक्ति नदी पार करने की कोशिश न करें।
एडवाइजरी का करें पालन
चमेरा पावर स्टेशन-एक प्रबंधन के अनुसार पानी छोड़े जाने से किसी भी निवासी के जान-माल को अगर किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी चमेरा पावर स्टेशन-एक के प्रबंधन या एनएचपीसी लिमिटेड की नहीं होगी।
जाहिर है कि 1 जून से कभी भी बांध से पानी छोड़ा जा सकता है। इसके लिए बकायदा एडवाइजरी जारी कर दी गई है। चमेरा बांध के आस-पास रहने वाले लोगों को इस एडवाइजरी के मुताबिक बांध या नदी के पास नहीं जाना चाहिए.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।