Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamba: चमेरा बांध से एक जून से छोड़ा जाएगा पानी, लोगों के लिए एडवाइजरी जारी

    Chamba News बांध प्रबंधन के मुताबिक पानी छोड़े जाने से किसी भी निवासी के जान-माल को अगर किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी चमेरा पावर स्टेशन-एक के प्रबंधन या NHPC लिमिटेड की नहीं होगी।

    By Edited By: Mohammad SameerUpdated: Wed, 31 May 2023 05:45 AM (IST)
    Hero Image
    एक जून से चमेरा बांध से छोड़ा जाएगा पानी।

    संवाद सहयोगी, डलहौजी: NHPC के चमेरा पावर स्टेशन-एक खैरी द्वारा बरसात के मौसम व मॉनसून की अवधि में चमेरा एक बांध से 1 जून से 15 अक्टूबर तक किसी भी समय भारी मात्रा में बांध का पानी छोड़ा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को दूर रहने की हिदायत

    चमेरा पावर स्टेशन-एक के प्रबंधन ने बताया कि इस दौरान नदी के किनारे रहने वाले निवासी नदी के पास न जाएं और अपने मवेशियों को भी नदी के किनारे न जाने दें। इस समय के दौरान कोई भी व्यक्ति नदी पार करने की कोशिश न करें।

    एडवाइजरी का करें पालन

    चमेरा पावर स्टेशन-एक प्रबंधन के अनुसार पानी छोड़े जाने से किसी भी निवासी के जान-माल को अगर किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी चमेरा पावर स्टेशन-एक के प्रबंधन या एनएचपीसी लिमिटेड की नहीं होगी।

    जाहिर है कि 1 जून से कभी भी बांध से पानी छोड़ा जा सकता है। इसके लिए बकायदा एडवाइजरी जारी कर दी गई है। चमेरा बांध के आस-पास रहने वाले लोगों को इस एडवाइजरी के मुताबिक बांध या नदी के पास नहीं जाना चाहिए.