तीसा अस्पताल में मुफ्त करवाएं डिजिटल एक्सरे
ीसा अस्पताल में आने वाले समय में एमआरआइ की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, चंबा : तीसा अस्पताल में आने वाले समय में एमआरआइ की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र में प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री इस दौरान क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
यह बात विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने शनिवार को नागरिक चिकित्सालय तीसा में डिजिटल एक्सरे सुविधा और 125 केवीए विद्युत जेनरेटर का लोकार्पण करने के पश्चात कही। नागरिक अस्पताल तीसा में लोगों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे पहले विधानसभा उपाध्यक्ष ने कुछ दिन पूर्व कॉलोनी मोड़ के पास बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के स्वजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इसके बाद लोक निर्माण विश्रामगृह तीसा के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डा. हंसराज ने कहा कि सरकार की ओर से समस्त वर्गो के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम और योजनाएं कार्यान्वित की गई हैं। लोगों को इन योजनाओं से जुड़कर लाभ लेना चाहिए।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान में राष्ट्रीय वयोश्री योजना और राष्ट्रीय जल विद्युत निगम के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत 94 लाभार्थियों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहायक उत्पादन केंद्र मोहाली की ओर से निर्मित 198 सहायक यंत्र एवं उपकरण भी प्रदान किए। बेटी है अनमोल योजना के तहत 103 लाभार्थियों को 12.36 लाख की एफडीआर भी वितरित की गई।
कार्यक्रम में तहसील कल्याण अधिकारी अक्षय कुमार ने विभाग की ओर से कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर सदस्य जिला परिषद जयंती दुग्गल, उपाध्यक्ष पंचायत समिति दुनी चंद, एसडीएम तीसा मनीष चौधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत पवन शर्मा, कृत्रिम अंग निर्माण निगम के प्रबंधक ईश्वेंद्र सिंह और अशोक कुमार साहू सहित जिला भाजपा महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष तेज सिंह वर्मा, अध्यक्ष युवा मोर्चा अमन राठौर, अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा हुसैन मोहम्मद, अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा गोविद सिंह मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।