Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा के मछराली मंदिर में चोरी, माता की मूर्ति से गहने गायब; पुलिस ने मामला दर्ज शुरू की जांच

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 02:15 PM (IST)

    चंबा के सुंगल पंचायत में मछराली माता मंदिर में चोरी हुई। चोर माता की मूर्ति से गहने चुरा ले गए और मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया है। ग्रामीणों और पुजारी ने पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

    Hero Image
    मछराली मंदिर में मूर्ति से नथनी, डोड माला, माथे का टीका सहित अन्य गहनों की चोरी।

    संवाद सहयोगी, साहो। चंबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुंगल के लुडेरा में चंबा-साहो-सिल्लाघ्राट सड़क पर स्थित मछराली माता मंदिर में चोरों ने रविवार रात को माता की मूर्ति से नथनी, डोड माला, माथे का टीका सहित अन्य गहनों पर हाथ साफ कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा चोरों ने माता की मूर्ति को भी क्षति पहुंचाई है। सोमवार सुबह जब मंदिर में पुजारी पूजा करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि माता की मूर्ति में लगी नथनी सहित अन्य गहने गायब थे। माता के बाल पूरी तरह से बिखरे हुए थे। मूर्ति भी टेढ़ी पड़ी हुई थी। इस सब को देखकर पुजारी ने ग्रामीणों को भी इसे लेकर अवगत करवाया। उसके बाद ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।

    शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी को लेकर लोगों से पूछताछ की साथ ही मंदिर में जाकर कुछ साक्ष्य भी जुटाने का प्रयास किया। उसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोर की धरपकड़ के लिए जाल बिछा दिया है।

    पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि चंबा-साहो मार्ग पर स्थित मछराली माता मंदिर से माता की मूर्ति से गहने चुराने को लेकर पुलिस द्वारा चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया है। उम्मीद है जल्द चोर सलाखों के पीछे होंगे।

    उधर प्रधान लवली शर्मा, सुंगल पंचायत ने कहा कि पुलिस को इसे लेकर सूचना देने के बाद पुलिस ने मौके पर आकर साक्ष्य जुटाए व आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चोरों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है।

    वहीं, पुजारी अंशु शर्मा ने बताया कि चोरों ने माता के गेट के दोनों ताले तोड़ दिए थे और माता के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। पुलिस जल्द से जल्द इन चोरों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। साहो क्षेत्र में चोरी के मामले बढ़ गए हैं, लेकिन आज दिन तक चोर को नहीं पकड़ा गया है। जो कि चिंता का विषय है।