Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खजियार में नेशनल एरोफेस्ट महाकुंभ का शुभांरभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 26 Nov 2021 07:48 PM (IST)

    खजियार की खूबसूरती के बारे में जितना सुना था ये उससे भी कहीं ज्यादा सुं

    Hero Image
    खजियार में नेशनल एरोफेस्ट महाकुंभ का शुभांरभ

    जागरण संवाददाता, चंबा : खजियार में साहसिक खेल पैराग्लाइडिग का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया है। देशभर से आए मानव परिदों की कलाबाजियों से हर कोई हैरान रह गया। हिमालयन मोनाल नेशनल एरोफेस्ट 2021 का शुभारंभ डलहौजी एयरफोर्स स्टेशन के ग्रुप कमांडर प्रदीप भारद्वाज ने किया। उन्होंने प्रतियोगिता ध्वज फहराने के साथ प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर पैराग्लाइडिग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रुप कमांडर प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि जिला प्रशासन की पहल पर आधारित चलो चंबा अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं से निसंदेह पर्यटन व्यवसाय को और अधिक विस्तार मिलने के साथ जिला की समृद्ध कला एवं संस्कृति के संवर्धन में भी यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

    राष्ट्रस्तरीय पैराग्लाइडिग प्रतियोगिता के आयोजन से न केवल अन्य राज्यों से आए प्रतिभागियों को यहां के नैसर्गिक सौंदर्य और कला संस्कृति के दीदार का अवसर उपलब्ध होगा, अपितु स्थानीय युवाओं को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैराग्लाइडिग में अपनी पहचान बना चुके पायलटों से सीधे संवाद का मौका मिलेगा।

    इस दौरान उपायुक्त डीसी राणा ने मुख्यअतिथि प्रदीप भारद्वाज का स्वागत किया और उन्हें शाल टोपी एवं चंबा थाल भेंटकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने बताया कि हिमालयन मोनाल नेशनल एरोफेस्ट 2021 का आयोजन चलो चंबा अभियान के तहत चौथी प्रतिस्पर्धा है।

    इससे पहले द हिमालयन घोरल 9वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता, माउंटेन बाइकिग और रैली आफ चंबा का सफल आयोजन किया जा चुका है। चलो चंबा अभियान के तहत जिला के विभिन्न स्थानों में एक वर्ष तक आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की रूपरेखा को तैयार किया गया है। प्रतियोगिता के विजेताओं को दो लाख की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। इसमें दस सांत्वना पुरस्कार भी होंगे। इस दौरान पारंपारिक मुसाधा गायन और भारतीय थल सेना की ओर से बैंड प्रस्तुति का आयोजन भी किया गया। दोपहर बाद खजियार झील के समीप लोक संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

    इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस. अरुल कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, उप कमांडेंट एनडीआरएफ राजेश शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, एसडीएम चंबा नवीन तंवर, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, वन मंडल अधिकारी वन्य प्राणी राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा उपस्थित रहे। चंबा व हिमाचल की संस्कृति से हो रहे रूबरू

    प्रथम हिमालयन मोनाल नेशनल एरोफेस्ट 2021 प्रतियोगिता के दौरान हिमाचल व चंबा के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्थानीय व हिमाचली कलाकरों को मंच प्रदान करने के साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले प्रतिभागियों को चंबा व हिमाचल की संस्कृति से रूबरू करवाया जा रहा है। पायलटों की सुरक्षा के लिए किए हैं कड़े प्रबंध

    प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए हैं, जिसके लिए रेस्कयू टीम को खास तौर पर तैयार रखा गया है। प्रतिभागियों पर नजर रखने के लिए हेलीकप्टर की मदद ली गई। इसके साथ ही अलग से ट्रैकर टीम पूरी तरह से तैनात है, जिसके पास जीपीएस सिस्टम लगा है।